[gtranslate]
world

घर छोड़कर भागे राष्ट्रपति राजपक्षे

आर्थिक संकट का समान कर रहे श्रीलंका में एक बार फिर सरकार विरोधी आंदोलन उग्र हो गया है। खबरों के मुताबिक, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया है। जिसके बाद राजपक्षे घर छोड़कर भाग गए हैं।

कुछ दिनों पहले ही भारी विरोध प्रदर्शनो के बीच श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दिया था तो उन्हें आगजनी और हिंसक प्रदर्शनकारियों से बचने के लिए परिवार सहित घर छोड़कर भागना पड़ा था।स्थानीय मीडिया के अनुसार प्रदर्शनकरी राष्ट्रपति भवन के भीतर दाख़िल हो चुके हैं और उस पर एक तरह से कब्जा कर लिया है। स्थानीय टीवी चैनल न्यूजवायर की ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में फुटेज में श्रीलंकाई झंडा और हेलमेट पकड़े प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन के भीतर घुसते हुए देखा जा सकता है और वो भवन के भीतर नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

 राष्ट्रपति भवन के बहार प्रदर्शनकारी
राष्ट्रपति भवन के बहार प्रदर्शनकारी

 

हालंकि पुलिस और सुरक्षा बल ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए गोलीबारी और आसूं गैसे के गोले भी दाग़े लेकिन वो भीड़ को काबू नहीं कर सकी।
इससे पहले आज सुबह ख़बर आई की श्रीलंका में शीर्ष वकीलों के संघ, मानवाधिकार समूहों और राजनीतिक दलों के लगातार बढ़ते दबाव के बाद पुलिस ने 9 जुलाई को सरकार विरोधी प्रदर्शनों से पहले कर्फ्यू हटा लिया है।
यह कर्फ्यू सरकार विरोधी प्रदर्शनों को रोकने के लिए कोलंबो सहित देश के पश्चिमी प्रांत में सात भागों में लगाया गया था।पुलिस के मुताबिक पश्चिमी प्रांत में सात पुलिस भागों में कर्फ्यू लगाया गया था जिसमें नेगोंबो, केलानिया, नुगेगोडा, माउंट लाविनिया, उत्तरी कोलंबो, दक्षिण कोलंबो और कोलंबो सेंट्रल शामिल हैं। यह कर्फ्यू 8 जुलाई रात नौ बजे से अगली सूचना तक लागू किया गया था।

राष्ट्रपति भवन के भीतर प्रदर्शनकारी


पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सी डी विक्रमरत्ने ने 8 जुलाई को घोषणा करते हुए कहा कि ‘जिन क्षेत्रों में पुलिस कर्फ्यू लागू किया गया है, वहां रहने वाले लोगों को अपने घरों में ही रहना चाहिए और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’इससे लगा की श्रीलंका के हालात में सुधार आया है परन्तु कुछ घंटे बाद की तस्वीर ने साफ कर दिया की स्थति अभी भी काफ़ी गंभीर है।

गौरतलब है कि पड़ोसी देश श्रीलंका इस समय में गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। इस मुश्किल समय में श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने स्थिति पर चर्चा करने और जल्द समाधान के लिए पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है। उन्होंने स्पीकर से संसद को बुलाने का भी अनुरोध किया है ।वहीं श्रीलंकाई प्रदर्शनकारी मार्च से ही राजपक्षे का इस्तीफा मांग रहे थे। मई में तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद श्रीलंका जल उठा था। उग्र भीड़ ने राजपक्षे के पुश्तैनी घर और सांसद व मंत्रियों के घरों में आग लगा दी थी।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD