[gtranslate]
world

‘अमेजन की आग’ में झुलसे फ्रांस के राष्ट्रपति ब्राजील के राष्ट्रपति ने उड़ाया उनकी पत्नी का मजाक

ब्राजील के अमेजन जंगल में लगी आग से उठे राजनीतिक बवड़र ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को अपनी चपेट में ले लिया। ब्राजील के राष्ट्रपति जैक बोलसोनारो ने मैक्रो की पत्नी को लेकर सोशल मीडिया में अभ्रद टिप्पणी कर मैक्रों को खासा आहत कर दिया है। बोलसोनारो के एक सर्मथक ने फेसबुक में राष्ट्रपति मैक्रों की 66 वर्षीय पत्नी की एक फोटो बोलसोनारो की पत्नी संग लगाई और लिखा ‘‘समझिए क्यों मैक्रों बोलसोनारो के खिलाफ है। बोलसोनारो की पत्नी 37 वर्ष की है और बला की खूबसूरत है। राष्ट्रपति बोलसोनारो 64 वर्ष के हैं। दूसरी तरफ फ्रांस के राष्ट्रपति की उम्र मात्रा 41 वर्ष है। यानी वे अपनी पत्नी से 25 बरस छोटें है। फेसबुक पर अपने समर्थक की पोस्ट को राष्ट्रपति बोलसोनारो ने न केवल ‘लाइक’ किया बल्कि कमेंट में लिया है। ‘मैक्रों का अपमान मत करो! हा! हा!’
राष्ट्रपति मैक्रों ने बोलसोनारो के इस कमेंट पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘‘ये बेहद भद्दा कमेंट है। मुझे दुख है कि मेरी पत्नी की बावत राष्ट्रपति बोलसोनारो ने असम्माजनक पोस्ट की है। मैं ब्राजील के लोगों का प्रशंसक हूं। उम्मीद है जल्द ही ब्राजील को एक ढंग का राष्ट्रपति मिल जाएगा।’’
इस सोशल मीडिया बार के पीछे फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा अमेजन के जंगलों में लगी आग को विश्व के लिए बड़ा संकट बताते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्राजील की वर्तमान सरकार पर दवाब बनाने के प्रयास हैं। ब्राजील अमेजन में लगी आग को अपना आंतरिक मामला मानता है तो दूसरी तरफ मैक्रों का कहना है कि पूरे विश्व को आक्सीजन देने वाले जंगल में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए बोलसोनारो सरकार कुछ नहीं कर रही। इसलिए अन्य देशों को कोई ठोस कदम उठाने चाहिए। राष्ट्रपति बोलसोनारो इस मुद्दे पर राष्ट्रपति मैक्रों से खासे नाराज हैं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ब्राजील के राष्ट्रपति ने किसी महिला खिलाफ अभ्रद बात कही हो। इससे पहले उन्होंने ब्राजील की एक सांसद मारियो डू कोलारियो को संसद में यह कह कर अपमानित कर डाला कि ‘‘मैं तुम्हारे संग रेप नहीं कर सकता क्यांेकि तुम इस लायक नहीं हो।’’ उनकी इस टिप्पणी पर ब्राजील में खासा हंगामा मचा था। अप्रैल-2017 में एक कार्यक्रम के दौरान  बोलसोनारा कड़ी आलोचना का शिकार बने जब उन्होंने लड़कियों की तुलना लड़कों से करते हुए कह डाला ‘‘मैं पांच बच्चों का पिता हूं, चार लड़के है। पांचवी संतान लड़की पैदा हुई क्योंकि तब मैं कमजोर हो चला था।’’
….

You may also like

MERA DDDD DDD DD