[gtranslate]
world

विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं ब्राजील के राष्ट्रपति

 कोरोना वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 23 हजार 421 नए  मामले सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बैढ़कर 36 लाख के  पार हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से  जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 494 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1लाख 14 हजार 744 तक पहुंच गई  है।

इस बीच कोरोना काल में अपने बयानों को लेकर विवाद में रहने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो एक बार फिर से अपने विवादित  बयान को लेकर चर्चा में हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने एक पत्रकार को सबके सामने पंच मारकर मुंह तोड़ने की धमकी दे दी। दरअसल, पत्रकार ने  उनसे एक योजना से जुड़े भ्रष्टाचार में उनकी पत्नी के लिंक के होने के दावों के बारे में सवाल किया था।

‘ओ ग्लोबो’ के रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने कहा, ‘मैं तुम्हारे मुंह पर घूंसे मारना चाहता हूं।’ हैरानी की बात है कि ब्राजील के राष्ट्रपति ने सबके सामने रिपोर्टर को ऐसा कहा। दरअसल, रिपोर्टर एक समूह का हिस्सा था, जो ब्राजीलिया में मेट्रोपॉलिटन कैथेड्रल में अपनी नियमित  यात्रा के बाद जायर बोलसोनारो से मिला था।

राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के इस धमकी से वहां मौजूद अन्य पत्रकारों ने उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, लेकिन जायर बोलसोनारो ने उनके विरोध-प्रदर्शन को अनदेखा कर वहां बिना कुछ बोले निकल गए।

दरअसल, ओ ग्लोबो के पत्रकार ने मैग्जीन क्रूजो में छपी एक खबर के आधार पर राष्ट्रपति से सवाल किया था। मैग्जीन में जो खबर छपी थी, उसमें ब्राजील की फर्स्ट लेडी मिशेल जायर बोलसोनारो और एक रिटायर्ड पुलिस अफसर फैब्रिकियो क्यूरीज के लिंक को लेकर सवाल खड़े हैं। बता दें कि फैब्रिकियो क्यूरिज फिलहाल राष्ट्रपति के दोस्त हैं और उनके बेटे फ्लावियो बोलसोनारो के पूर्व सलाहकार रह चुके हैं, जो कि वर्तमान में सीनेटर हैं।

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने कहा था कि कोरोना वायरस से कुछ लोग मरेंगे, निश्चत तौर पर कुछ लोग मरेंगे, यही जीवन है। आप सड़क दुर्घटना की वजह से कार फैक्ट्री को बंद नहीं कर सकते।

You may also like

MERA DDDD DDD DD