[gtranslate]
world

क्यूबा की क्म्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख सचिव बने राष्ट्रपति मिगुएल डिआज-कैनाल

क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डिआज-कैनाल को क्यूबा कम्युनिस्ट पार्टी (पीपीसी) का प्रमुख सचिव बनाया गया है। सोमवार 19 अप्रैल को इस बात की घोषणा की। क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी पर 1959 तक कास्त्रो परिवार का राज रहा है। 17 अप्रैल को फिदेल कास्त्रो के भाई राउल कास्त्रो ने पीपीसी के प्रमुख सचिव पद से इस्तीफे के ऐलान किया था, जिसके बाद अनुमान लगाए जा रहे थे, कि राष्ट्रपति कैनाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख सचिव हो सकते है और ऐसा हुआ भी।

क्यूबा में यह पहली बार होगा, जब कास्त्रो परिवार का कोई भी सदस्य देश के आर्थिक, राजनीतिक और समाजिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। कोरोना महामारी और अमेरिकी द्दारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद देश की आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा खराब हो चुकी है। माना जा रहा है कि राउल कास्त्रो के इस्तीफे का सबसे बड़ा कारण ही देश की गिरती अर्थव्यवस्था मानी जाती है।

मिगुएल डिआज-कैनाल पर अब देश की दो प्रमुख जिम्मेदारियां आ गई है, कम्युनिस्ट पार्टी का प्रमुख सचिव और दूसरा देश के राष्ट्रपति के रुप में। अपने बारे में फैली अफवाहों के बारे में कैनाल ने कहा कि वह क्यूबा का स्थानीय निवासी है और सबसे शक्तिशाली बलों के अधीन है। क्यूबा के पूर्व राजनयिक कार्लोस अलजुगारे का कहना है कि मैं उस अफवाह पर कभी विश्वास नहीं करता था।

यह भी पढ़े: क्यूबा में खत्म हुआ कास्त्रो राज, फिदेल के भाई राउल ने किया सन्यांस का ऐलान

 

वह राउल कास्त्रो के काफी नजदीक थे, इसलिए उन्हें प्रमुख सचिव बनाया गया। लेकिन मुझे लगता है कि वह अब सब कुछ का प्रभारी है। वह हर किसी के रास्ते पर खड़ा है। कैनाल एक इलैक्ट्रिकल इंजिनियर है, एक पार्टी के कार्यकारी अधिकारी के तौर उन्होंने काफी समय पार्टी में बिताया है। वह काफी तेज-तर्रार व्यक्ति भी है।

उनका जन्म क्रांति के एक साल क्यूबा के क्लेरा प्रांत में हुआ। जहां चे ग्वेरा ने फुलगेनसियो बतिस्ता को सत्ता छोड़ने पर मजबूर किया था। जिससे देश में क्रांति आई थी। जो लोग कैनाल को युवा अवस्था से जानते है उन्होंने कहा कि वह विला क्लारा में एक मजाकिया और अपने विचारों को प्रमुखता से रखने वाला पार्टी सचिव था।

शिक्षा मंत्री के रुप में भी उन्होंने काफी सहारना हासिल की थी। 2012 में उन्हें राउल कास्त्रो ने उप-राष्ट्रपति के नियुक्त किया था। उसके तुरंत बाद उन्होंने अपने भाई फिदेल कास्त्रो से पार्टी के सचिव के रुप में पद ग्रहण किया था।

यह पहला वास्तविक संकेत था कि डिआज़-कैनेल को सत्ता के लिए तैयार किया जा रहा था। सोमवार को एक ऐसी नियमावाली तैयार की गई जो क्यूबा का आगे का भविष्य तय करेगा। प्रमुख सचिव बनने के बाद कैनाल को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। देश में इस समय कोरोना महामारी, अमेरिकी प्रतिबंध और ढहते बुनियादी ढांचे और एम्बेडेड नौकरशाही जैसी समस्याएं आई हुई है।

फ्लोरिडा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में क्यूबा अनुसंधान संस्थान के निदेशक जॉर्ज ड्यूनी कहते हैं कि क्यूबा में मुख्य समस्या है गिरती अर्थव्यवस्था। देश में इस समय लोगों को खाने-पीने, दवाएं खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में 6 घंटे तक खड़े रहना पड़ रहा है। खाने-पीने की वस्तुओं कमी आई हुई है। जॉर्ज ड्यूनी ने आगे कहा कि यह वास्तव में रॉकेट साइंस नहीं है। यह मान्यता है कि क्यूबा 1990 के दशक की शुरुआत से सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। अब देखना होगा कि क्या कैनाल क्यूबा की डूबती अर्थव्यवस्था को बचा सकेंगे या नहीं। 1959 के बाद यह पहली बार हुआ है जब कास्त्रो परिवार देश के किसी भी मामले पर हस्तक्षेप नहीं करेगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD