हांगकांग में छह माह से प्रदर्शन जारी है साथ ही सरकार भी स्थिति सँभालने में नाकाम साबित होती नज़र आ रही है। हांगकांग पुलिस के एक अधिकारी ने 11 नवंबर की सुबह प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलायी जो एक व्यक्ति को जा लगी। फेसबुक पर इस गोलीबारी का सीधा प्रसारण किया गया जो पांच महीने से अधिक समय से चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों को और भड़का सकती है।
दरअसल, हाल में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई में एक छात्र की मौत को लेकर लोगों का गुस्सा और भड़क गया था। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक पुलिस अधिकारी एक जंक्शन से मास्क लगाए एक व्यक्ति को हिरासत में लेने की कोशिश कर रहा है जिसे प्रदर्शनकारियों ने अवरुद्ध कर रखा है।
इसके बाद बिना मास्क लगाए एक व्यक्ति अधिकारी की ओर बढ़ता है और उसे सीने में गोली मार दी जाती है जिससे वह फौरन जमीन पर गिर पड़ता है। कुछ सेकंड बाद अधिकारी की मास्क लगाए एक अन्य प्रदर्शनकारी के साथ झड़प के बाद दो और गोलियां चलाई गयी।
हांगकांग पुलिस ने बताया कि गोलियां चलायी गयीं और एक व्यक्ति को गोली लग गई। पहले प्रदर्शनकारी के आसपास खून देखा जा सकता है, जबकि दूसरा प्रदर्शनकारी होश में था और जब उसे हथकड़ी लगायी गयी तो वह पत्रकारों को चीख-चीखकर कुछ बता रहा था। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि घटना में तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से एक को गोली लगी है।