[gtranslate]
world

मंकीपॉक्स से न्यूयॉर्क में दहशत, WHO से नाम बदलने की मांग

कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया के सामने मंकीपॉक्स का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा मरीजहैं। बढ़ते डर को देखते हुए न्यूयॉर्क के स्वास्थ्य आयुक्त ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से वायरस का नाम बदलने को कहा है।

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, मंकीपॉक्स अब तक 75 देशों में फैल चुका है। दुनियाभर में मरीजों की संख्या 16 हजार से ज्यादा हो गई है। डब्ल्यूएचओ ने हाल ही में मंकीपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है।

दरअसल, न्यूयॉर्क में मंकीपॉक्स के मामलों की संख्या बढ़कर 1,092 हो गई है। इसे ध्यान में रखते हुए बीमारी का नाम बदलने का अनुरोध किया गया है ताकि बीमारी से पीड़ित लोगों को कलंकित न होना पड़े और उनके इलाज और देखभाल में बाधा उत्पन्न न हो। न्यूयॉर्क के सार्वजनिक स्वास्थ्य आयुक्त अश्विन वासन ने डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस को पत्र लिखकर कहा कि हम मंकीपॉक्स के संक्रमण की घातकता और उपचार को लेकर चिंतित हैं। मंकीपॉक्स के मरीज संक्रमण के डर से इलाज से मना कर सकते हैं।

WHO ने भी नाम बदलने का सुझाव दिया

वासन ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि डब्ल्यूएचओ ने पिछले महीने ही मंकीपॉक्स का नाम बदलने का सुझाव दिया था। नाम बदलने की अपनी मांग के समर्थन में वासन ने रंगभेद के इतिहास का उल्लेख किया, जिसके कारण एक विशेष समुदाय को संदर्भित करने के लिए ‘मंकीपॉक्स’ शब्द का उपयोग किया गया। उन्होंने कहा कि मंकीपॉक्स भी चेचक के वायरस से मिलता-जुलता नाम है जिसे दुनिया से मिटा दिया गया है, इसका भी नाम बदला जाना चाहिए।

ट्रंप ने कोविड को बताया ‘चाइना वायरस’

वासन ने यह भी कहा कि एचआईवी रोग के समय में भी इसके बारे में गलतफहमियों ने रोगियों के प्रति लोगों के मन में नकारात्मक भावनाएँ पैदा की हैं। इसी तरह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कोविड-19 को ‘चाइना वायरस’ कहकर इस महामारी के लिए परोक्ष रूप से एशियाई समुदाय को जिम्मेदार ठहराया।

एलजीबीटीक्यू समुदाय को मुद्दों से निपटने के लिए उपचार में जाने की जरूरत

डब्ल्यूएचओ को लिखे एक पत्र में, वासन ने यह भी कहा कि ‘मंकीपॉक्स’ वायरस वास्तव में एक प्राइमेट प्रजाति से उत्पन्न नहीं हुआ था, जैसा कि इसके नाम से पता चलता है। इसका इस्तेमाल जारी रखने से नस्लवाद के कलंक की दर्दनाक यादें ताजा हो जाएंगी। काले लोग और LGBTQ (समलैंगिक, समलैंगिक, समलैंगिक, आदि) समुदाय के लोग विशेष रूप से प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो सकते हैं। इस वजह से इन लोगों को मंकीपॉक्स के इलाज में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD