[gtranslate]
world

पाकिस्तान की समस्या आतंकवाद

आतंकवाद से पाकिस्तान का उसके जन्म से ही रिश्ता रहा है उसकी ही जमीन पर आतंकवादी पनहा लेते है और कई देशों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देते है| अब ये ही आतंकवादी वहा की आवाम पर ही कहर बरसा रहे हैं | इस बात को अब खुद पाकिस्तान ने स्वीकार किया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद इस बात को स्वीकार करते हुए कहा है कि आतंकवाद पाकिस्तान की प्रमुख समस्याओं में से एक रहा है। उन्होंने कहां हैं की हमले की निंदा करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है | अब हमें कोई गलती नहीं करना है| हमारे सेना आतंकवाद से बहुत बहदुरी से लड़ रही है|

पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर लिखा कि हमें कोई गलती नहीं करना है मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। आतंकवाद पाकिस्तान की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। हमारे सशस्त्र बलों और पुलिस ने बहादुरी से इसका मुकाबला किया है। लक्की मरवत में एक पुलिस वैन पर आतंकवादियों के हमले की निंदा करने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं है।

पाकिस्तान के डेली टाइम्स के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत में मोटरसाइकिल पर सवार दो आतंकवादियों ने वैन पर गोलियां बरसाई थी। पीएम के अलावा पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने भी लक्की मरवत में पुलिसकर्मियों पर हमले की निंदा की है। वहीं, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान के अनुसार उन्होंने पुलिस वैन पर हमले की जानकारी ली है। साथ ही आईजीपी को जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है।

इस घटना की जिम्मेदारी अफगानिस्तान तालिबान से संबंध रखने वाले तहरीक ए तालिबान (पाकिस्तानी तालिबान) के संघटन ने ली है| तहरीक ए तालिबान के प्रवक्ता ने बयान जारी करके कहां की पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की वैन पर घात लगाकर हमला किया गया है तहरीक ए तालिबान पहले भी उत्तरी पश्चिमी पाकिस्तान पर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है यह स्थान पहले कभी पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों और का आतंकवादयो का अड्डा रह चूका हैं| अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्ज़ा होने के बाद पाकिस्तान और तहरीक ए तालिबान के बीच शांति समझोते की बात शुरू हुई थी लेकिन अभी तक इसका कोई नतीजा नहीं निकला है |

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD