[gtranslate]
world

अपने कट्टर दुश्मन इजरायल से रिश्ते सुधारने की कोशिश में जुटा पकिस्तान

 पाकिस्तान सऊदी अरब के साथ बिगड़ते रिश्तों को लेकर चिंतित है।  ऐसे में उसे लग रहा है कि इजरायल से रिश्ते सुधारकर वो वापस सऊदी अरब के करीब पहुंच सकता है। दरअसल पाकिस्तान लंबे समय से आर्थिक अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है। हालत ये हो गई है कि अब उसे अपना पिछला कर्ज चुकाने के लिए नया कर्ज लेना पड़ा रहा है। एक के बाद एक कर्ज के सहारे देश चला रही पाकिस्तान सरकार कर्ज के नीचे दब गई है। इतना ही नहीं सरकार हर साल ये प्लान बनाती है कि आखिर इस साल किस देश से कर्ज लिया जाए और कितना कर्ज लिया जाए। कर्ज के इस खेल में पाकिस्तान अब अपने कट्टर दुश्मन इजरायल से अपने रिश्ते सुधारने  की कोशिश में जुट गया है।

आतंकवाद को लेकर दुनियाभर के निशाने पर आया पाकिस्तान  अपने  दुश्मन इजरायल के साथ रिश्ते सुधारने की लगातार कोशिश कर रहा है। इस बीच खबर है कि पाकिस्तान के कुछ नेताओं ने गुपचुप तरीके से इजरायल के नेताओं के साथ मुलाकात की है। यह खुलासा ब्रिटिश थिंक टैंक इस्लामिक थियोलॉजी ऑफ काउंटर टेररिज्म के संस्थापक नूर देहरी  ने किया है।  इस खुलासे के बाद पाकिस्तान उन मुस्लिम देशों के निशाने पर आ सकता है, जो इजरायल को अपना सबसे बड़ा दुश्मन समझते हैं।

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले नूर देहरी  ने कहा है कि वो जल्द ही तेल अवीव में पाकिस्तानी नेताओं की इजरायल के साथ हुई गुप्त लेकिन सफल बैठक के बारे में विस्तार से बताएंगे। पाकिस्तान हमेशा से इजरायल  के साथ किसी भी तरह के समझौतों की संभावनाओं से इनकार करता रहा है, लेकिन देहरी ने उसके झूठ को सबके सामने ला दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया है कि पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दोनों देशों के संबंध सामान्य करने के लिए दो प्रतिनिधिमंडल इजरायल भेजे थे। इसी तरह बेनजीर भुट्टो ने भी अमेरिका में एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की थी।

गुप्त संबंधों का लंबा इतिहास

‘द यरुशलम पोस्ट’ को दिए इंटरव्यू में नूर देहरी ने कहा कि भले ही फिलिस्तीन के मुद्दे पर पाकिस्तान सार्वजनिक रूप से इजरायल के खिलाफ बोलता रहा है, मगर दोनों देशों के बीच गुप्त संबंधों का एक लंबा इतिहास है। उन्होंने कहा कि UAE, बहरीन और सूडान जैसे अरब देशों के साथ इजरायल के रिश्ते सामान्य होने के बाद अब पाकिस्तान भी इसी राह पर चल निकला है।  नूर ने आगे कहा कि ये अरब देश चाहते हैं कि पाकिस्तान अब तुर्की और ईरान का साथ छोड़कर इजरायल के साथ रिश्ते सामान्य करे।

नूर देहरी के मुताबिक, UAE की पहल पर सऊदी अरब की तरफ से पाकिस्तान पर दबाव है कि वो इजरायल के साथ रिश्ते सुधारे और तुर्की से दूरी बनाए।  पाकिस्तान सऊदी अरब के साथ बिगड़ते रिश्तों को लेकर चिंतित है।  ऐसे में उसे लग रहा है कि इजरायल से रिश्ते सुधारकर वो वापस सऊदी अरब के करीब पहुंच सकता है।  देहरी का यह भी कहना है कि सऊदी अरब और UAE ने पाकिस्तान से कहा है कि वो इजरायल से बातचीत शुरू करे और रिश्तों को बेहतर बनाए।  इसके बदले में सऊदी की तरफ से उसे आर्थिक सहायता शुरू कर दी जाएगी।

नूर देहरी के मुताबिक, UAE की पहल पर सऊदी अरब की तरफ से पाकिस्तान पर दबाव है कि वो इजरायल के साथ रिश्ते सुधारे और तुर्की से दूरी बनाए। पाकिस्तान सऊदी अरब के साथ बिगड़ते रिश्तों को लेकर चिंतित है। ऐसे में उसे लग रहा है कि इजरायल से रिश्ते सुधारकर वो वापस सऊदी अरब के करीब पहुंच सकता है।  देहरी का यह भी कहना है कि सऊदी अरब और UAE ने पाकिस्तान से कहा है कि वो इजरायल से बातचीत शुरू करे और रिश्तों को बेहतर बनाए।  इसके बदले में सऊदी की तरफ से उसे आर्थिक सहायता शुरू कर दी जाएगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD