जम्मू-कश्मीर का मुद्दा हमेशा से पाकिस्तान और भारत की बीच तनाव का मुद्दा रहा है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर से भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद ३७० को हटाने के बाद पाकिस्तान में खलबली सी मच गयी है पूरा पाकिस्तान बोखला गया है लेकिन अब पाकिस्तान अपने फुल एक्शन में नज़र आने लगा है। बेचैन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब उच्चस्तरीय कमेटी बनायीं है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा कश्मीर मुद्दे पर कानूनी, राजनीतिक और राजनयिक प्रतिक्रिया तैयार करने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनायी गयी है। इस कमेटी की अध्यक्षता पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्वारा की जाएगी। वहीं अन्य सदस्यों में अटॉर्नी जनरल, विदेश सचिव, आईएसआई डीजी, डीजीएमओ, आईएसपीआर डीजी और पीएम के विशेष दूत भी इसमें शामिल है।
वहीं पाकिस्तान की संयुक्त संसद सत्र को संबोधित करते हुए पाक प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा कहा गया कि भारत में मुसलमानों को समान नागरिक नहीं माना जाता है। भारत द्वारा पहले ही कश्मीर से स्पेशल स्टेटस का दर्जा वापस लेने का प्लान कर लिया गया था।
पाकिस्तान भारत की रिश्ते हमेशा तनावपूर्ण रहे है और अब और बिगड़ते नज़र आ रहे है।