[gtranslate]
world

पचेंन लामा के जरिए चीन की घेराबंदी का प्रयास 

विश्व की बड़ी सैन्य और आर्थिक शक्ति चीन इस समय कोरोना महामारी के चलते न केवल हाशिए पर है बल्कि विश्व स्तर पर अनेकों चुनौतियों से जुझ रहा है। अमेरिका खुलकर चीन को कोरोना वायरस और उसमें पैदा हुई महामारी का जिम्मेदार ठहरा रहा है। चीन को चैतरफा घेरने में जुटे अमेरिका ने 25 बरस पहले लापता हुए पंचेन लामा का मुद्दा फिर से उठा डाला है। गौरतलब है कि 1995 में तिब्बतियों के धर्म गुरु दलाई लामा ने अपने 11वें पंचेन लामा की घोषणा की थी। बौद्ध धर्म की मान्यता अनुसार दलाईलामा ने नए पंचेन लामा को तलाश किया था। तिब्बत के एक गांव में रह रहे छह वर्षिय गेंदून चैकिए नियामा को दलाईलामा ने स्वयं ग्यारहवें पंचेन लामा घोषित किया था। मई 17, 1995 को दलाईलामा का उत्तराधिकारी लापता हो गया। बौद्ध धर्म के अनुयायियों का आरोप है कि चीन ने उनके धर्म गुरु का अपहरण किया ताकि वह बौद्ध धर्म के इस धर्म गुरु का चयन खुद कर सके। 25 बरस बाद भी गेंदून  चैकिए नियामा की रिहाई को लेकर चीन पर अमेरिका समेत विश्व के कई देश दबाव बनाते रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि दलाई लामा द्वारा चुने गए नए पंचेन लामा को चीन ने बंदी बना रखा है।

चीन ने गयालत्सेन नोरबू को घोषित किया था 11वां पंचेन लामा
गेंदून नियामा की गुमशुदगी के पंद्रह बरस बाद 2015 में चीन ने अपनी पसंद का 11वां पंचेन लामा गयालत्सेन नोरबू को घोषित कर बौद्ध धर्म के अनुयायियों के बीच खलबली मचा दी। दलाई लामा ने इसे  मान्यता देने से साफ इंकार कर दिया। इस बीच अमेरिका लगातार चीन पर गेंदून नियामा को रिहा करने के लिए दबाव बनाता रहा। 19 मई को अमेरिका के विदेश मंत्री माईक पोम्पियो ने चीन पर नियामा की तत्काल रिहाई करने को कह एक बार फिर से इस मुद्दे को गर्मा दिया है। लंबे अर्से तक ग्यारहवें पंचेन लामा की गुमशुदगी में अपना हाथ नकारते रहने के बाद चीन ने अमेरिकी विदेश मंत्री के बयान बाद यह स्वीकार लिया कि गायब पंचेन लामा की बाबत उसे जानकारी है। हालांकि चीन के विदेश मंत्रालय ने पूरी जानकारी गेंदून नियामा के बारे में न देते हुए इतना ही बताया कि अब वह 31 बरस का एक सामान्य नव युवक है जो उच्च शिक्षा लेने के बाद नौकरी कर रहा है। चीन 2015 में घोषित पंचेन लामा नोरबू को भी कड़ी सुरक्षा में रखता है। मीडिया से उनको दूर रखा गया है। चीन का प्रयास है कि दलाई लामा उसके द्वारा चुने गए पंचेन लामा को मान्यता दे दें ताकि चीन को बौद्ध धर्म की गतिविधियों में दखलअंदाजी का पूरा मौका मिल सके।

You may also like

MERA DDDD DDD DD