[gtranslate]
world

ब्राजील में हाहाकार, कोविड से मरने वालों की संख्या 4 लाख पार

ब्राजील में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यहां भी यह महामारी लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। 29 अप्रैल, गुरुवार के आंकड़े देखे जाए तो ब्राजील में कोरोना संक्रमण के चलते चार लाख लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

तो वहीं अब ब्राजील अमेरिका के बाद ऐसा दूसरा देश बन चुका है, जहां मरने वालों की संख्या चार लाख के पार जा चुकी है। बीते एक महीने में एक लाख से ज्यादा लोग कोविड महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके है। साथ ही कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों के आने तक हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं।

तो वहीं अप्रैल का महीना ब्राजील के लिए काफी भयावह भी रहा है। साथ ही भीड़ भाड़ वाले अस्पतालों में काफी संख्या में मरीजों को कोरोना के कारण अपनी जान भी गवानी पड़ी। महीने के शुरुआती दो दिन में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश में चार हजार से ज्यादा लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवां चुके हैं। सात दिनों में औसतन 3100 लोगों ने अपनी जान गवांई।

 

कोरोना के चलते भुखमरी की कगार पर ब्राजील

 

जबकि देखा जाए तो पिछले दो सप्ताह से मरने वालों की संख्या में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। इन सप्ताह में औसतन हर दिन 2400 लोगों की मृत्यु हुई। 29 अप्रैल, गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह ऐलान किया कि कोरोना से 3,001 लोगों की मौत हुई और अब कुल मृतकों की संख्या कुल 4,01,186 हो गई।

अब ताज़ा आंकड़ो के देखते हुए मरने वालों की संख्या और कोरोना के मामलों में आई कमी से स्थानीय स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अब कुछ चैन की सांस ली है। जिसके कारण ब्राजीलियन स्वास्थ्य सिस्टम पर थोड़ा काम का प्रेशर कम हुआ है।

अब वायरस की एक और लहर आने का खतरा भी मंडरा रहा है, जैसा कुछ यूरोपीय मुल्कों में देखा गया है। ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ है क्योंकि संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद कुछ आर्थिक गतिविधियों को फिर सुचारू कर दिया गया है।दूसरी ओर वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी होना भी इसकी एक वजह है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD