[gtranslate]
world

अनुच्छेद 370 की बहाली के बाद ही भारत से कोई बात संभव: पाकिस्तान

भारत से दुश्मनी निभाने के चक्कर में खुद ही मुश्किलों में फंसा पाकिस्तान

पाकिस्तान हमेशा से कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहता है। इसके लिए पाकिस्तान किसी भी हद तक जाने को तैयार है। पाकिस्तान कई बार अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मुद्दे पर अपनी बात रखता आया है और भारत विरोधी साजिशों में कई इस्लामिक देश पाकिस्तान का सहयोग करते हैं।लेकिन भारत ने भी पाकिस्तान को हर बार करारा जवाब दिया है। अब एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीर राग अलापना शुरू कर दिया है।

10 जनवरी को पाक के पीएम इमरान खान ने कहा कि भारत से जब तक कोई वार्ता संभव नहीं है जब तक कि भारत द्वारा जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल न हो जाए। दरअसल, इमरान खान द्वारा ये बयान इस्लामाबाद में डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान दिया गया। जिसमें उन्होंने भारत के साथ वार्ता की संभावनाओं को लेकर पूछे गए एक सवाल पर ऐसी प्रतिक्रिया दी।

पाक को सता रहा भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक का डर, सेना को किया हाई अलर्ट

उनके द्वारा कहा गया कि जम्मू-कश्मीर का स्वायत्त दर्जा बहाल होने तक भारत के साथ नहीं की जा सकती। साथ ही उन्होंने दावा किया कि किसी भी देश के साथ हमारा सम्बन्ध तनावपूर्ण नहीं है केवल भारत के साथ ही शत्रुतापूर्ण संबंध है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किया जाना भारत का आंतरिक मामला है। इसको भारत कई बार अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साफ कर चुका है।

गौरतलब है कि इमरान खान इससे पहले भी कई बार भारत पर कश्मीर को लेकर कई आरोप लगा चुके हैं। इमरान खान ने बताया कि 2018 में प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के बाद उनके द्वारा शांति प्रस्ताव दिया गया। साथ ही भारतीय नेतृत्व से कहा गया था कि अगर वे शांति की ओर एक कदम उठाएंगे तो पाकिस्तान दो कदम बढ़ाएगा । लेकिन भारत ने शांति की ओर बढ़ने की बजाय कश्मीर को हड़प लिया और अन्याय की नई शुरुआत कर दी। उन्होंने कहा कि भारत ने कश्मीर की सैन्य घेराबंदी कर दी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD