अमेरिका के कांग्रेस की सबसे युवा सदस्य अलेक्जेंड्रिया ओकासियो कोर्टेज़ जो कि एक लॉ मेकर भी हैं उन्होंने 1 फरवरी 2021 को अपने इंस्टाग्राम लाइव में यह खुलासा किया कि किस तरह वह 6 जनवरी को हुई कैपिटल हिल में हुए दंगों के दौरान यौन उत्पीड़न का शिकार हुईं।
उन्होंने रात को अपने इंस्टाग्राम लाइव में कहा कि ,’आई एम द सर्वाइवर ऑफ़ द सेक्सुअल असाल्ट’। उन्होंने 6 जनवरी को अपने साथ हुए इस खौफनाक घटना के सभी अनुभवों को साझा भी किया। उन्होंने कहा कि,’मैं इतने दिनों से एक ट्रामा से गुजर रही हूँ मुझे लगा कि मैं इस मेन्टल ट्रामा की वजह से कहीं मर न जाऊं।मैंने अपने साथ जुड़े लोगों को भी अपने साथ हुई उस शर्मनाक घटना के बारे में अभी तक नहीं बताया था। पर अब मुझे लगा कि मुझे बोलना चाहिए। ‘
उन्होंने कहा कि,’उस दिन एक आदमी जो ट्रम्प का समर्थक था वह नारे बाजी करते हुए मेरे पास तक पहुँच गया था और मैं उसके हमले से बचने के लिए छिपने की कोशिश क्र रही थी लेकिन उसने मुझे देखते ही मेरे साथ दुर्व्यवहार करने की हरकते शुरू कर दी।’ ओकासियो ने और भी जानकारी दी और उनके इस दर्द को सुनने के लिए सभी दर्शकों का अभिवादन भी किया।
ओकासियो कॉर्टेज सांसद बनने से पहले थीं बार टेंडर
उस दौरान भी उन्होंने अपने साथ हुए कई शोषण के मामलों को बताया था। उन्होंने 16 साल की उम्र से ही रेस्त्रां में काम करना शुरू कर दिया था। इस दौरान उन्होंने यौन शोषण का भी सामना किया। लोग भद्दे कमेंट्स करते थे। यहां ज्यादातर बारटेंडर महिलाएं ही होती हैं। उनके साथ आए दिन यौन शोषण होता है।