[gtranslate]
world

ओबामा ने बिडेन का किया समर्थन, अमेरिका में कैसे होते हैं चुनाव

पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में है तो वहीं अमेरिका में चुनावों को लेकर भी तैयारियां चल रही है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव इस साल नवंबर में होने है। इस राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी पार्टी के डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार जो बिडेन को  समर्थन दिया है। ओबामा की ओर से कहा गया कि बिडेन में राष्ट्रपति बनने के सारे गुण हैं।
बता दें कि बिडेन ओबामा के कार्यकाल के दौरान देश के उप राष्ट्रपति रहे चुके हैं। ओबामा ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए कहा  कि इस वक्त देश एक कठिन दौर से गुजर रहा है। जिसमें बिडेन संकटमोचक साबित हो सकते हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार ओबामा ने ऑनलाइन पोस्ट किए गए लगभग 12 मिनट के वीडियो में कहा, “जो को उपराष्ट्रपति चुनना मेरे द्वारा किए गए सबसे अच्छे फैसलों में से एक था और वह मेरे एक करीबी दोस्त बन गए। मेरा मानना है कि जो में वो अभी सभी गुण हैं जो हमारे राष्ट्रपति के लिए इस वक्त जरूरी है।”

राष्ट्रपति ट्रंप और बिडेन के बीच सीधी टक्कर

अगस्त में विस्कॉन्सिन में होने वाले राष्ट्रीय सम्मलेन में 77 वर्षीय बिडेन को औपचारिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से नामित किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले यूएस सीनेटर बर्नी सैंडर्स अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति पद की रेस से खुद को अलग कर चुकी हैं। जिससे अब राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर डमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से बिडेन का रास्ता साफ हो गया है। एक दिन पहले सैंडर्स ने भी उनका समर्थन किया था ।
बिडेन के राष्ट्रपति की उम्मीदवारी में खड़े होने से अब स्पष्ट हो गया है कि मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और बिडेन के बीच सीधी टक्कर होना तय है।  अमेरिका के कानून की मुताबिक एक व्यक्ति अधिकतम दो बार ही राष्ट्रपति बन सकता है। साथ ही अब ओबामा का समर्थन पा लेने के बाद बिडेन को निश्चित ही लाभ भी मिलेगा। इस वक्त अमेरिका में कोरोना ने कहर बरपा रखा है। अभी तक यहां 25 हजार से भी अधिक लोगों की मौत हो गई है। ओबामा ने इसे ध्यान में रखते हुए कहा, “जो ने स्वाइन फ्लू और इबोला जैसी महामारी को रोकने में मदद की। उन्होंने परमाणु प्रसार और जलवायु परिवर्तन जैसे हमारे समय के अन्य खतरों पर अमेरिका के स्थायी और विश्व में नेतृत्व को बहाल करने में मेरी मदद की।”

आईये 12 पॉइंट्स में जानते हैं कि कैसे होते है अमेरिका में चुनाव 

1. चुनाव दो चरणों में होते हैं सम्पन्न 

अमेरिकी राष्‍ट्रपति पद के लिए वैसे तो चुनाव 3 नवंबर को होना है, लेकिन इसकी शुरुआत आयोवा कॉकस से ही शुरू हो जाती है जो फरवरी में सम्पन्न हो चुका था। इसमें राष्ट्रपति ट्रंप ने जीत हासिल की है। इस दौरान अमेरिका में पार्टियां जनता और कार्यकर्ताओं के चुने हुए उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारती हैं। इन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दो फेज होते हैं एक प्राइमरी-कॉकस और फिर इलेक्शन डे।

2. फर्स्ट फेज ऐसा होता है पूरा 

अमेरिका में पहले चरण के चुनाव को भी दो हिस्सों में विभाजित किया गया है।  जिसके अनुसार पहला- प्राइमरी और दूसरा- कॉकस है। प्राइमरी चुनाव का परंपरागत तरीका है, जिसे अधिकतर राज्यों में अपनाया जाता रहा है। प्राइमरी चुनाव में रजिस्टर्ड वोटर्स को ही वोट डालने का अवसर मिलता है। यह सब  लोग वोट के जरिए पार्टी को बताते हैं कि उनकी पसंद का उम्मीदवार कौन है?
इसी तरह दूसरे चरण कॉकस में पार्टी के पारंपरिक वोटर ही शामिल हो सकते हैं। इसमें डेलीगेट्स चुनकर भेजे जाते हैं, जो कि उम्‍मीदवार को नॉमिनेट करते हैं।  कॉकस प्रक्रिया अमेरिका के 10 राज्‍यों (आयोवा, अलास्‍का, कोलार्डो, हवाई, कन्‍सास, मैनी, नेवाडा, नॉर्थ डैकोटा, मिनीसोटा और वायोमिंग) में अपनाई जाती है।

3. रेस की शुरुआत होती है अयोवा प्रांत से 

राष्‍ट्रपति चुनाव की रेस आयोवा प्रांत में कॉकस प्रक्रिया से ही शुरू होती है। इसके अतिरिक्त अन्‍य 40 राज्‍यों में प्राइमरी प्रक्रिया अपनाई जाती है, जिसके तहत वोटर्स मतदान करते हैं और अपनी पसंद का उम्‍मीदवार चुन लेते हैं।

4.  ‘सुपर ट्यूजडे’

अमेरिका में जब भी राष्‍ट्रपति चुनाव होते हैं, तो सुपर ट्यूज डे यानी 1 मार्च को मतदान जरूर किया जाता है। इसकी खास बात यह है कि इस दिन एक साथ कई राज्यों में प्राइमरी इलेक्शन होते हैं।  राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवारी के लिए अपनी-अपनी पार्टियों में चुनाव लड़ने वालों प्रतिनिधियों के लिए यह एक निर्णायक दिन होता है।

5. कॉकस में डेलिगेट्स करते हैं तय

डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवारी हासिल करने के लिए प्रत्‍याशी को 4,763 में से 2,382 का समर्थन प्राप्त करना पड़ता है। इसी प्रकार से रिपब्लिकन पार्टी की उम्‍मीदवारी हासिल करने के लिए 2,472 में से 1,236 डेलिगेट्स का समर्थन हासिल करना आवश्यक होता है।

6. जुलाई में नेशनल कन्‍वेंशन मीटिंग

प्राइमरी और कॉकस खत्म होने के पश्चात् जुलाई में रिपब्लिकन पार्टी क्‍लीवलैंड की ओर से अपनी नेशनल कन्‍वेंशन की बैठक बुलाई जाती है। जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी फिलाडेल्फिया में।  इसी नेशनल कन्‍वेंशन में दोनों दल अपने-अपने राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के नाम की घोषणा कर देते हैं।

7. नाम की घोषणा के बाद नामांकन

इसके बाद उम्‍मीदवारों के चयन के करके 14 जून तक राष्‍ट्रपति पद के प्रत्‍याशी नामंकन दाखिल कर देते हैं। इसके बाद चुनाव प्रचार की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

8. नवंबर के पहले हफ्ते में होता है इलेक्शन डे

आम तौर पर नवंबर के पहले हफ्ते में इलेक्शन डे होता है, जिसमें जनता द्वारा मतदान किया जाता है।  इस बार 3 नवंबर को इलेक्‍शन डे होना है।
9. इलेक्शन डे का तरीका कॉकस जैसाइलेक्शन डे के मतदान का तरीका भी कॉकस की तरह ही है। जैसे वहां डेलिगेट चुने जाते हैं ठीक वैसे ही इलेक्शन डे में इलेक्टर्स चुने जाते हैं। इसे इलेक्टोरल कोलाज भी कहा जाता है, यानी ऐसा समूह, जिसे अमेरिकी जनता चुनती है और फिर वो राष्ट्रपति की जीत का ऐलान करते हैं।

10. इलेक्टोरल कोलाज में 538 सदस्य

अमेरिकी इलेक्टोरल कोलाज में 538 इलेक्टर्स होते हैं।  ये संख्या अमेरिका के दोनों सदनों की संख्या का जोड़ है। अमेरिकी सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स यानी प्रतिनिधि सभा और सीनेट का जोड़ है। प्रतिनिधि सभा में 435 सदस्य होते हैं, जबकि सीनेट में 100 सांसद होते है।  इन दोनों सदनों को मिलाकर 535 संख्या होती है। इसके अतिरिक्त तीन सदस्य इसमें अमेरिका के 51वें राज्य कोलंबिया से आते हैं। इस तरह कुल 538 इलेक्टर्स अमेरिकी राष्ट्रपति चुनते हैं।

11. जादुई आंकड़े की इच्छा 

अमेरिका की जनता अपने-अपने उम्मीदवार के समर्थन वाले इलेक्टर्स के पक्ष में मतदान करती है। जिसके बाद राष्‍ट्रपति की जीत के लिए 270 का जादुई आंकड़ा चाहिए होता है। अमेरिकी मतदाता जब वोट देने जाएंगे, तो उन्हें जो बैलेट पेपर यानी मतपत्र मिलेगा, उस पर रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के इलेक्टर्स को वोट देने का विकल्प होगा।

12. आखि‍री चरण 

जब जनता जब वोट कर देगी, तो फिर सभी 538 इलेक्टर्स बैठेंगे और अपने अपने क्षेत्र के वोटरों के निर्णय के मुताबिक अपने उम्‍मीदवार के पक्ष में वोट देंगे। जिसे भी 270 से ज्‍यादा वोट मिलेंगे, वही अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुन लिया जाएगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD