विश्व के अधिकतर देशों में शराब पीने के बाद वाहन चलाना प्रतिबंधित है। कानून के दायरे में ये अपराध माना जाता है। फिर भी लोगों द्वारा नशे की हालत में गाड़ी चलाई जाती है। जिसके चलते विश्व में ज्यादा शराब पीने पर लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इन दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से एक देश में एक नया नियम बनाया गया है। जो काफी लोगों के लिए चौंकाने वाला है लेकिन शराब पीने वालों के लिए किसी अच्छी खबर से कम नहीं है।
अगर आपने इटली के किसी बार में बहुत ज्यादा शराब पी ली है तो सरकार आपको टैक्सी से घर पहुंचाएगी। खास बात यह है कि इस सेवा के लिए आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। इटली सरकार ने शराबियों के लिए यह मुफ्त टैक्सी सेवा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 6 नाइट क्लबों में एक महीने के लिए शुरू की है। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाना है।
योजना के तहत, जो लोग नाइट क्लब से बाहर निकलते समय बहुत अधिक नशे में दिखाई देंगे, उनका अल्कोहल परीक्षण किया जाएगा। यदि जांच में वह अधिक शराब पीये हुए पाया गया तो उसे घर तक पहुंचाने के लिए मुफ्त टैक्सी सेवा की सुविधा दी जाएगी।
चीन का नया कानून; 8 मिनट चला सकेंगे फोन
इस योजना के लिए धनराशि इटली के परिवहन मंत्रालय द्वारा बनाई जाएगी। इस योजना को इटली के परिवहन मंत्री, उप प्रधानमंत्री और कट्टर-दक्षिणपंथी लीग पार्टी के नेता माटेओ साल्विनी ने आगे बढ़ाया है। उपप्रधानमंत्री माटेओ साल्विनी ने कहा, यह योजना सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक पहल है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जुर्माना और कानून पर्याप्त नहीं हैं।
यूरोपियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी काउंसिल (ईटीएससी) की 2020 की रिपोर्ट में कहा गया है कि इटली में नशे में गाड़ी चलाना एक गंभीर समस्या है। अन्य यूरोपीय देशों की तुलना में यहां अधिक लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं।