दुनिया में पिछले कई महीनों से कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। चीन से शुरू हुई इ स महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में लिया। जिस दक्षिण कोरिया ने इस पर नियंत्रण में बहुत सावधानियां बरती वहां से भी अभी तक मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 63 नए मामले आए। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार पहुंच गई है, लेकिन बगल के देश उत्तर कोरिया का दावा है कि उसने कोरोना पर जीत हासिल कर ली है।
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दावा किया है कि कोरोना संकट से निपटने में उनके देश को ‘चमकदार सफलता’ मिली है। पोलित ब्यूरो की मीटिंग के दौरान किम जोंग उन ने कहा कि उत्तर कोरिया ने इस वायरस को फैलने से रोका और हालात को स्थिर बनाकर रखा है।