[gtranslate]
world

न्यूजीलैंड की PM जैसिन्डा आर्डर्न का दावा, कहा हमने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली

न्यूजीलैंड की PM जैसिन्डा आर्डर्न का दावा, कहा हमने कोरोना के खिलाफ जंग जीता ली

जहां एक तरफ पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है तो वहीं न्यूजीलैंड ने यह ऐलान किया है कि वह कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग जीत चुका है। न्यूजीलैंड की पीएम जैसिन्डा आर्डर्न ने सोमवार को घोषणा किया, “न्यूज़ीलैंड में किसी तरह का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है… हमने जंग जीत ली है।” वह आगे कहती है कि इसी के साथ न्यूज़ीलैंड में अब चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को खत्म किया जाना शुरू हो चुका है और जल्द ही सब कुछ सामान्य नज़र आने लगेगा।

कोरोना वायरस से दुनिया के जो देश सर्वाधिक प्रभावित हैं वहां की सरकारें इस वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन रोकने में विफल रहीं थीं। इसी बीच न्यूजीलैंड ने जानकारी देते हुए कहा कि उसने कोविड-19 के सामुदायिक प्रसारण को रोक दिया है तो वहीं यह दावा भी किया है कि वायरस को प्रभावी ढंग से समाप्त कर दिया गया है। बहुत दिनों तक एक ही मामला सामने आने के उपरांत देश की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने कहा कि अब वर्तमान में वायरस समाप्त हो चुका है। जबकि अधिकारियों ने सतर्क करते हुए कहा कि इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि वायरस के अब नए मामले सामने नहीं आएंगे।

न्यूजीलैंड में बीते 5 हफ़्तों से केवल आवश्यक सेवाओं को इजाजत वाला सख्त लॉकडाउन लागू था। वहीं सोमवार को इसमें ढील दे दी गई और अब लेवल 3 की पाबंदियां बाकी रहेंगी। साथ ही व्यवसाय, टेकअवे फूड आउटलेट और स्कूल खोल दिए जाएंगे। हालांकि, पीएम जैसिन्डा आर्डर्नने चेतावनी भी दी है कि इस बारे में निश्चित रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता है कि सभी तरह का ट्रांसमिशन कब तक खत्म होगा और कब जिंदगी पूरी तरह सामान्य हो सकेगी।

न्यूज़ीलैंड की पीएम जैसिन्डा आर्डर्न ने कहा, “न्यूज़ीलैंड वासियों के स्वास्थ्य को लेकर जो उपलब्धियां हमने हासिल कर ली हैं, मैं उन्हें खतरे में नहीं डालूंगी… सो, अगर हमें लेवल 3 पर बने रहना पड़ा, हम बने रहेंगे।” गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड में पाबंदियों में छूट उस समय दी जा रही है, जब पिछले 24 घंटों में सोमवार कोरोना वायरस का सिर्फ एक ही नया मामला दर्ज किया गया। इसी के साथ के साथ 50 लाख की आबादी वाले देश में 19 मौतों के साथ कुल मामलों की संख्या 1,122 हो गई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD