[gtranslate]
world

न्यूयॉर्क में भी होगी अब दिवाली की छुट्टी

देश में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक दिवाली भी है। जिसका उत्सव बड़े धूम धाम से देश भर में मनाया जाता है। दिवाली उत्सव की गूंज अब अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में भी सुनाई देगी। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्कूलों की छुट्टी देने की घोषणा कर दी गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 46 लाख से अधिक इंडियन अमेरिका में रहते हैं,और उनके लिए अमेरिकी सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम सरहानीय है।

शहर में दक्षिण एशियाई और भारतीय कैरेबियन समुदाय की संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मेयर एरिक एडम्स ने इस क्षण को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि, रोशनी के त्योहार दिवाली पर अब से न्यूयॉर्क शहर के स्कूलों में छुट्टी दी जाएगी। मेयर एरिक एडम्स के कहने अनुसार दिवाली के मौके पर स्कूल में छुट्टी वाली मुहिम में असेंबली के मेंबर जेनिफर राजकुमार और समुदाय के नेताओं के साथ खड़े होने पर उन्हें बहुत गर्व है।

कहा जा रहा है कि स्कूल हॉलिडे कैलेंडर में दिवाली की छुट्टी ऐड की जाएगी। हालांकि, अब तक विधयेक पर राज्यपाल कैथी होचुल के हस्ताक्षर नहीं हो पाए हैं। इसी संदर्भ में मेयर का कहना है कि, उन्हें इस बात का विश्वास है कि गवर्नर कैथी होचुल इस बिल पर जरूर साइन करेंगे। यानी अभी इसे कानून में शामिल किया जाना बाकी है।

मेयर एरिक का कहना है कि न्यूयॉर्क सभी के लिए बना है, कोई अंतर नहीं पड़ता कि आप कहां से आए हैं।” विदेशी मीडिया के अनुसार, न्यूयॉर्क के स्कूलों में 2015 से ही ईद-उल-फितर और ईद अल-अधा की छुट्टियां दी जा रही है। अमेरिका में दिवाली की सरकारी छुट्टी घोषित होने से वहां रहने वाले भारतीय मूल के लाखों लोगों को फायदा होगा। बता दें कि अमेरिका में 20 लाख से ज्यादा हिंदू रहते हैं। दिवाली की छुट्टी को लेकर पेन्सिल्वेनिया राज्य की सीनेट में बिल पास किया चुका है। पेंसिल्वेनिया स्टेट सीनेट के एक सदस्य निकिल सावल ने एक ट्वीट में घोषणा की थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD