कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। Omicron का एक और सब वेरिएंट सिंगापुर में पाया गया है। इससे पहले चीन में ये सब वेरिएंट पाया गया था। इससे वैज्ञानिक आशंका जता रहे हैं कि एशिया में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। फिलहाल सिंगापुर, बांग्लादेश और हांगकांग में Omicron के एक्सबीबी (XBBI-1 ) वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं।
फॉर्च्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते सिंगापुर में रोजाना नए कोरोना वेरिएंट के 5500 मामले सामने आ रहे हैं। 1 महीने पहले इतना ही आंकड़ा प्रतिदिन औसतन दो हजार केस था। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने कहा कि देश में 15 फीसदी नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अगर यह आंकड़ा 50 प्रतिशत तक जाता है तो घोषणा की जाएगी कि कोरोना की एक नई लहर आ गई है। Omicron एक्सबीबी वैरिएंट संक्रमण में वृद्धि हुई है और नागरिकों को मॉडर्न की बूस्टर खुराक निर्धारित समय से तीन दिन पहले उपलब्ध करा दी गई है। हालांकि संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है।
बांग्लादेश में भी संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है और यह संख्या औसतन 300 से 500 प्रतिदिन हो गई है। इस देश में 75.5 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। सोमवार को हांगकांग के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक्सबीबी वैरिएंट के पहले मामले की सूचना दी। उस ने कहा यह Omicron का एक सब वेरिएंट है।