[gtranslate]
world

आतंकवाद का नया चेहरा, हैकर ने अमेरिका में पीने के पानी के सिस्टम को किया हैक

आज पूरी दुनिया टैक्नोलॉजी से जुड़ी हुई है। टैक्नोलॉजी के अपने फायदें और नुकसान है, यह आपके हाथ में है कि आप उसे किस तरह प्रयोग कर रहे है। जैसे-जैसे टैक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे-वैसे इस पूरे तंत्र को हैक करने के हजारों मामले भी सामने आ रहे है। ऐसा ही कुछ दुनिया के सबसे बड़े देश अमेरिका में हुआ है जहां हैकर ने पीने के पानी को हैक करके उसमें जहरीले रसायन मिलाने की कोशिश की है। यह मामला है अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य का। अमेरिका के अधिकारियों का कहना है कि एक कम्प्यूटर हैकर ने फ़्लोरिडा राज्य के एक शहर के पानी आपूर्ति संयंत्र को हैक कर पानी में ज़हरीले रसायन मिलाने की कोशिश की है।

अधिकारियों ने बताया कि फ्लोरिडा के शहर ओल्डस्मार में हैकर ने वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम को हैक करके उसमें सोडियम हाईड्रॉक्साइड की मात्रा बढ़ाने की कोशिश की है। जैसे ही हैकर ने इस धटना को अंजाम देने की कोशिश की, उसे एक कर्मचारी ने देख लिया और उसे रोक दिया। पानी में सोडियम हाईड्रॉक्साइड की मात्रा बढ़ाने से गंभीर परिणाम हो सकते है। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए शहर के मेयर ने कहा कि “कोई बुरा व्यक्ति है जो ये काम कर रहा है”। पुलिस के द्वारा अभी तक किसी भी व्यक्ति को इस मामले के बाबत गिरफ्तार नहीं किया गया है, और न ही अभी तक इस बाबत कोई जानकारी सामने आई है कि पानी में सोडियम हाईड्रॉक्साइड की मात्रा बढ़ाने वाला अमेरिका का रहने वाला है या किसी बाहरी देश का है।

ओल्डस्मार के वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम को नियंत्रित करने वाले कंप्यूटर को शुक्रवार को बाहर से नियंत्रण में लिया गया था। जब प्लांट के एक कर्मचारी ने बाहरी दखल को देखा तो उसे लगा शायद सुपरवाइजर ऐसा कर रहे है। पंरतु जब दोपहर के व्यक्त यह धटना दोबारा घटी तो इस बार उसे इस पर शक हुआ, इस बार हैकर ने ट्रीटमेंट प्लांट के सॉफ़्टवेयर को हैक कर लिया और सोडिमय हाईड्रॉक्साइड की मात्रा 100 प्रति दस लाख से बढ़ाकर 11100 प्रति दस लाख कर दी।

क्या होता अगर पानी में सोडियम हाईड्रॉक्साइड की मात्रा अधिक हो जाती है?

बता दें अगर पानी में सोडियम हाईड्राक्साइड की मात्रा अधिक हो जाती है तो इसका सीधा असर हमारी आंखो पर पड़ता है। आंखो के अलाव त्वचा को भी इससे काफी नुकसान होता है। इससे बाल झडने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसी प्लांट से शहर के करीब 15 हजार लोगों को पानी पहुंचाया जाता है। अगर यह हैकर अपने मनसूबे में सफल हो जाता, तो शायद 15 हजार लोगों की जान को खतरा हो सकता था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD