तालिबानियों द्वारा अफगानी महिलाओं पर प्रतिबंध लगाने का दौर खत्म नहीं हो रहा है। पिछले साल अगस्त में सत्ता काबिज होने के बाद से ही तालिबान ने महिलाओं के अधिकारों का हनन करना शुरू कर दिया था। प्रतिबंधों की श्रृंखला में अब तालिबानियों ने महिलाओं के जिम , मेले और सार्वजनिक पार्कों में जाने को लेकर प्रतिबंध लगाया है। तालिबान का यह नियम इसी हफ्ते अफगान में लागू हुआ है। जारी किए गए इस नए फरमान के तहत अब महिलाओं को पार्कों ,जिम सहित मनोरंजन वाले स्थानों में एंट्री नहीं मिल पाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी तालिबान सरकार इस तरह के फरमान जारी कर चुका है। अफगान के स्कूलों में छात्र -छात्राओं के बीच भेदभाव देखने को मिल रहा है। दरअसल छठी कक्षा के बाद शिक्षा प्राप्त करने की अनुमति तालिबान सरकार ने लड़कियों को नहीं दी है। अफगानी महिलाओं के मुताबिक अफगान में न महिलाओं के लिए स्कूल है और न ही रोजगार। अब तालिबान सरकार ने पार्क जैसे सार्वजनिक पार्कों को भी महिलाओं के लिए बंद कर दिया है। इससे पहले तालिबान सरकार ने महिलाओं को चेहरा ढक कर रखने का आदेश दिया था। उसके बाद तालिबान सरकार ने यह निर्देश भी दिया कि यदि महिलाएं बिना हिजाब पहने दुकान पर जाती है तो उन्हें समान नहीं दिया जाएगा और अगर किसी दुकानदार ने उन्हें समान दिया तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। अब महिलाओं को मनोरंजन गतिविधियों में भाग लेने समेत उन्हें पुरुषों के साथ पार्कों में जाने की अनुमति भी तालिबान सरकार ने नहीं दी है।
धार्मिक मामलों के मंत्रालय के एक प्रवक्ता के मुताबिक महिलाओं पर यह प्रतिबंध इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि लोग तालिबान सरकार के आदेशों की अनदेखी कर रहे थे। महिलाओं ने हिजाब पहनने संबंधी नियमों का पालन नहीं किया था । इसी हफ्ते लागू किये गए प्रतिबंधों को लेकर उन्होंने कहा महिलाओं के पार्क में जाने पर भी पाबंदी है। एक तालिबानी प्रवक्ता के अनुसार महिलाओं द्वारा आदेशों का पालन करने की बजाय नियमों का उल्लंघन किया गया जिसके चलते तालिबान सरकार को यह कदम उठाना पड़ा। प्रवक्ता के मुताबिक ज्यादातर मौकों पर पुरुषों और महिलाओं, दोनों को एकसाथ कई पार्क में देखा गया है और दुर्भाग्य से उन्होंने हिजाब नहीं पहन रखा था। इसलिए एक और निर्णय लेना पड़ा और सभी पार्क और जिम को महिलाओं के लिए बंद करने का आदेश दिया गया ।