[gtranslate]
world

नेपाल के PM ओली ने किया देशवासियों को संबोधित, कहा- बातचीत से करेंगे सभी मुद्दे हल

नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा का दावा, भारत में है नकली अयोध्या, असली नेपाल में

नेपाल की सियासी राजनीति पिछले कई दिनों से गरमाई हुई है। हर दिन बैठकों का दौर चल रहा है, बैठकें होती है टल जाती हैं। लेकिन किसी एक बात पर सहमति नहीं बन पा रही हैं। केपी ओली इस समय अपनी पार्टी के अध्यक्ष और नेपाल के प्रधानमंत्री हैं। दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड के बीच मतभेद खत्म नहीं हो रहे हैं।

शुक्रवार शाम को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा ने टीवी चैनल के जरिए अपने देशवासियों को संबोधित किया है। केपी ने अपने भाषण में कहा कि मैं देश की संप्रभुता और भौगोलिक अखंडता को बनाए रखने की पूरी कोशिश करुंगा।

उन्होंने देश के नाम इस संबोधन में कहा कि राजनीतिक दल में चर्चाएं, परामर्श और असंतोष पूरी तरह से आंतरिक और कभी-कभी नियमित घटना है। इन सभी मुद्दों को बातचीत के माध्यम से पार्टी और संबंधित नेताओं द्दारा हल किया जाएगा। हालांकि, एक बार फिर कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति की बैठक स्थगित कर दिया गया है।

केपी ने इशारों इशारों में भारत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि एक दूतावास मेरी सरकार के खिलाफ होटल में साजिश रच रहा है। केपी ओली पर उनके इस्तीफे को लेकर लगातार दवाब बढ़ रहा है। नेपाल के राजनीतिक मसलें को सुलझाने के लिए चीन की राजदूत होउ यांकी ने भी सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से बात की थी। लेकिन समस्या का हल नहीं निकला।

You may also like

MERA DDDD DDD DD