[gtranslate]
world

नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा का दावा, भारत में है नकली अयोध्या, असली नेपाल में

नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा का दावा, भारत में है नकली अयोध्या, असली नेपाल में

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा भारत पर लगातार निशाना साध रहे हैं। पहले उन्होंने कहा कि कालापानी और लिपुलेख जैसे भारतीय क्षेत्र नेपाल के इलाके में हैं। फिर कहा कि भारत के इशारे पर उन्हें पद से हटाने की साजिश हो रही है और अब उन्होंने यहां तक कह दिया है कि सांस्कृतिक रूप से भी भारत ने नेपाल से छल किया है। उन्होंने राम जन्म भूमि अयोध्या को लेकर दावा किया है कि भारत ने नकली अयोध्या का निर्माण किया है, जबकि असली अयोध्या नेपाल में है।

नेपाली कवि भानुभक्त आचार्य की 206वीं जंयती के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि नेपाल पर सांस्कृतिक रूप से अत्याचार किया गया है। ऐतिहासिक तथ्यों को भी तोड़ा गया है। हम अब भी यही मानते हैं कि हमने भारतीय राजकुमार राम को सीता दी थी, लेकिन सच यह है कि हमने भारत में स्थित अयोध्या के राजकुमार को नही, बल्कि नेपाल में स्थित अयोध्या के राजकुमार राम को सीता दी थी।

उन्होंने कहा कि नेपाल में अयोध्या एक गांव है। जो बीरगंज के थोड़ा पश्चिम में स्थित है। भारत में  बनाया गया अयोध्या वास्तविक नहीं है। नेपाल केपीएम ने इसको लेकर तर्क भी दिया कि अगर भारत की अयोध्या वास्तविक है तो वहां से राजकुमार शादी के लिए जनकपुर कैसे आ सकते हैं। विज्ञान और ज्ञान की उत्पत्ति और विकास नेपाल में हुआ।

बता दें कि नेपाल में पिछले काफी दिनों से सत्ता को लेकर हलचल मची हुई है। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेता केपी ओली के इस्तीफे को लेकर लगातार उन पर दवाब बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि केपी ओली वहां मुख्य विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस के संपर्क में हैं। केपी को उनका सहयोग मिलने की बातें सामने आ रही हैं।

दरअसल, केपी जिस पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री बने थे, उसी पार्टी के नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड उनके इस्तीफे को लेकर मांग कर रहे हैं। पार्टी की स्थायी समिति ने कई बार इस मसले को लेकर बैठकें भी बुलाई, लेकिन हर बार की तरह बैठक रद्द कर दी जाती है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD