[gtranslate]
world

म्‍यांमार सेना प्रदर्शनकारियों पर कर रही घातक हथियारों का इस्तेमाल

म्यांमार में राजनीतिक तख्तापलट के बाद से ही सेना द्वारा प्रदर्शनकारियों पर बर्बरता की तस्वीरें आनी शुरू हो गई हैं। आलम यह है कि आंदोलनकारी भी सेना के इस बर्बरता के आगे घुटने टेकने को तैयार नहीं हैं। लागातार नेशनल लीग आफ डेमोक्रेसी की नेता आंग सान सू की के रिलीज की मांग उठ रही है। अब भी सेना की क्रूरता जारी है।

अब एमनेस्‍टी इंटरनेशनल की ओर से भी इस पर मुहर लग गई है। एमनेस्‍टी इंटरनेशनल द्वारा दावा किया गया है कि म्‍यांमार सेना युद्ध क्षेत्रों में इस्तेमाल होने वाले हथियारों का प्रयोग प्रदर्शनों को दबाने के लिए कर रही है। प्रदर्शनकारियों पर लेथल वैपंस का इस्तेमाल किया जा रहा है।

एमनेस्‍टी द्वारा ये भी कहा गया कि इन प्रदर्शनों में अल्‍पसंख्‍यकों और रोहिंग्‍याओं को खासतौर पर निशाना बनाया जा रहा है। एमनेस्‍टी इंटरनेशनल के डायरेक्‍टर जॉन मेरिनर का कहना है कि ये निर्णय सोच विचार कर लिया गया नहीं है बल्कि घटिया मानसिकता को दिखाता है। ये सब मानवता के खिलाफ है। सेना खुलेआम लोगों का कत्‍ल कर रही है और उसको सही बताने का प्रयास कर रही है।

एमनेस्‍टी की तरफ से कहा गया है कि म्‍यांमार की सेना किस तरह सड़कों पर प्रदर्शनों को रोक रही है और किस तकनीक का सहारा ले रही इसके हमने 50 वीडियो देखें हैं। वीडियो देखने की बाद ही इस बात की पुष्टि की है कि सेना बर्बरता पर उतर आई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD