[gtranslate]
world

म्यांमार की सेना ने दी TikTok पर धमकी, ‘जहां मिले प्रदर्शनकारी मार दूंगा गोली’

म्यामांर की सेना की क्रूरता की तस्वीर पूरी दुनिया के सामने है लेकिन फिर भी म्यांमार की सेना को कोई डर नहीं। बल्कि अब तो सेना ने सीधे तौर पर टिकटोक के जरिए जनता को धमकी देनी शुरू कर दिया है। एक वीडियो म्यांमार में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सेना का एक जवान बन्दूक दिखाकर गोली मारने की धमकी देता नजर आ रहा है।

सेना द्वारा तख्तापलट के बाद सेना के खिलाफ जनता के महीनों से विद्रोह कर रही है।

वहीं इसको लेकर जब सवाल उठने लगे तो चीनी कंपनी टिकटॉक के प्रमुख द्वारा कहा गया कि हिंसा को भड़काने वाली सामग्री को प्लेटफॉर्म से हटाया जा रहा है। डिजिटल राइट्स ग्रुप म्यांमार और आईसीटी फॉर डेवेलपमेंट (MIDO) की ओर से बताया गया कि अभी कुल 800 से अधिक ऐसे अन्य वीडियो मिले हैं जो हिंसक वीडियो की श्रेणी में है।

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार, 2 मार्च को हुए खूनी संघर्ष में लगभग 38 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी। MIDO के कार्यकारी निदेशक हतीक आंग की ओर से कहा कि ऐप पर वर्दीधारी सैनिकों और पुलिस जवानों के लोगों को धमकी देने के सैकड़ों वीडियो हैं। जिसमें से अभी 800 सामने आ पाए हैं।

फरवरी के आखिर में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स द्वारा एक वीडियो जारी किया गया था, वीडियो में सेना का एक जवान कैमरे पर प्रदर्शकारियों को निशाना बनाते हुए कहता है, मैं आपके चेहरे पर गोली मार दूंगा और मैं असली गोली का इस्तेमाल कर रहा हूं।” वीडियो में वह वर्दीधारी आगे कहता है। “मैं आज रात पूरे शहर में गश्त करने जा रहा हूं और मैं जिसे देखूंगा उसे गोली मारूंगा।”

You may also like

MERA DDDD DDD DD