पानी मूलभूत जरूरतों में से एक है। इसलिए अक्सर हम घर से निकलते हुए खासकर गर्मी के महीनों में पानी की बोतल ले जाना नहीं भूलते। लेकिन पानी की इन्ही बोतलों को लेकर एक चौकाने वाला दावा किया गया है जिसके मुताबिक आपकी पानी की बोतले आपके सेहत पर जानलेवा असर डाल रही है। अमेरिका की एक वेबसाइट वॉटरफिल्टरगुरु डॉट कॉम के रिसर्च में दावा किया गया है कि एक रियूजेबल पानी के बोतल में टॉयलेट सीट से भी अधिक बैक्टीरिया पाया जाता है। जिससे कई तरह के इन्फेक्शन का खतरा मंडराता रहता है। इससे व्यक्ति को कई परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। रिपोर्ट में लोगों को सलाह दी गई है कि रियूजेबल पानी के बोतल का इस्तेमाल ज्यादा न किया जाए । लेकिन अगर करना पड़े तो कुछ सावधानियों को निश्चित रूप से बरतें। इससे आपके स्वास्थ्य पर बहुत अच्छा असर पड़ेगा।
शोध में साबित किया गया है कि दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले पानी की बोतल में टॉयलेट सीट से 40,हजार गुना अधिक बैक्टीरिया पनपता है। पानी की बोतल को कई लोग सप्ताह में एक बार तो कुछ सप्ताह में दो या तीन बार धोते हैं। खंगालने भर से इन बोतलों के बैक्टीरिया को खत्म नहीं किया जा सकता है। रिसर्च के अनुसार बार-बार उपयोग होने वाली पानी की बोतलें काफी खतरनाक हैं।
इस रिसर्च में कई चीजों का खुलासा हुआ है। जिसमें कहा गया है कि एक पालतू जानवर जिस बर्तन में पानी पीता है उससे अधिक बैक्टीरिया पानी की बोतलों में पाई जाती है। इसलिए पानी पीने के बाद बोतल को या तो फेंक दें या उसके इस्तेमाल से पहले उसे साफ करें। वरना स्वास्थ्य के लिए ये खतरनाक साबित हो सकता है। इससे पेट संबंधी इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है। वहीं इससे कई अन्य बीमारियां भी उत्पन्न हो सकती है। इसलिए बोतलों की सफाई गर्म पानी से नियमित तौर पर करना बेहद जरूरी माना जा रहा है।