फ्रांस में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक हुई।पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान के साथ मुद्दे द्विपक्षीय हैं।इसके लिए हमें किसी अन्य देश की जरूरत नहीं है।वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से मेरी बातचीत हुई है और पाकिस्तान-भारत के मुद्दे द्विपक्षीय हैं।
जम्मू-कश्मीर पर भारत के द्वारा लिए गए फैसले के झटके से अभी तक पाकिस्तान उबर नहीं पाया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दुनिया के कई मुल्कों के आगे इस मसले में दखल देने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हर जगह से उनकी झोली खाली ही रही. अब एक बार फिर इस मसले को चर्चा में लाने के लिए इमरान खान अपने देश को संबोधित करने वाले हैं