[gtranslate]
world

पाकिस्तान : प्लास्टिक पॉलीथिन में मिल रही रसोई गैस

पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन बदत्तर होती जा रही है। हालत यह है कि रसोई गैस से लेकर फ्यूल , खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के चलते भारी संकट पैदा हो गया है। इसी बीच एक तस्वीर सामने आई है जो आर्थिक तंगी से परेशान पाकिस्तान की स्थिति को स्पष्ट कर रही है। दरसल पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को जमीन पर बैठ कर एग्जाम दिलवाया जा रहा है। सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थियों को स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जमीन पर बैठाना पड़ा। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हो रही है। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार ये तस्वीर इस्लामाबाद में स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की है। यहां पुलिस जॉब्स में 1 हजार 667 सीटों के लिए 32 हजार उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया और परीक्षा देने पहुंचे। देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है हालात ये हैं कि नौकरी पाने के लिए लाखों की संख्याओं में आवेदन किए जा रहे हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स द्वारा बीते वर्ष में जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक देश के 31 प्रतिशत से ज्यादा युवा वर्तमान में बेरोजगार हैं। इन 31 प्रतिशत में से 51 प्रतिशत महिलाएं हैं और 16 प्रतिशत पुरुष हैं, जिनमें से कई डिग्रीधारक भी हैं। करीब 60 फीसदी आबादी 30 साल से कम उम्र की है जबकि मौजूदा बेरोजगारी दर 6.9 फीसदी है।

 

 

आर्थिक तंगी की वजह से रसोई गैस को प्लास्टिक पॉलीथिन में बेचा जा रहा है। लोगों के घरों में यह रसोई गैस तो है लेकिन सिलेंडर में नहीं बल्कि नोजल और वाल्व वाली प्लास्टिक की थैली में है। जिन दुकानों में यह गैस बेचीं जा रही है वह दुकाने गैस पाइपलाइन नेटवर्क से जुड़े हैं। इस गैस को लोग खरीद कर एक छोटे से इलेक्ट्रिक सक्शन पंप की माध्यम से इस्तेमाल करते हैं। इस प्रकार से गैस को इस्तेमाल करने वालों के मुताबिक बैग में गैस भर कर इस्तेमाल करने का चलन पाकिस्तान में तेजी से बढ़ रहा है वहीं इससे धमाका होने की भी चेतावनी दी जा रही है, हालांकि की गरीबों के पास इसके अलावा अन्य कोई उपाय नहीं क्योंकि सिलेंडर महंगे हैं। गौरतलब है कि आर्थिक तंगी से निपटने के लिए “आईएमएफ” ने पाकिस्तान को नसीहत दी है कि पाकिस्तान अपने खर्चे कम करें , उसके बाद ही आईएमएफ आर्थिक सहायता देने पर विचार करेगा। पाकिस्तानी न्यूज चैनल, ARY के मुताबिक ,आईएमएफ पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय और संघीय राजस्व बोर्ड (एफबीआर ) के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है। दरअसल देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खाली हो चुका है।

 

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में महिला के साथ क्रूरता की सारी हदे पार

You may also like

MERA DDDD DDD DD