पूरी दुनिया में अब कोरोना के नए स्ट्रेन संक्रमण ने विराट रूप धारण किया हुआ है। इससे चारों ओर हाहाकर मचा हुआ है।दिन-प्रतिदिन इसके संक्रमण से हजारों लोगों की अकाल मृत्यु हो रही है। हालांकि वैक्सीनें के आने से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन कोरोना का कहर जारी है। दुनियाभर में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 10 करोड़ 93 लाख 90 हजार 539 हो गई है। इस वायरस से अब तक 24 लाख 11 हजार 501 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के चलते कोरोना महामारी को लेकर भले ही हम सामान्य हो गए हों, हमारी दिनचर्चा पटरी पर लौट आई हो, लेकिन इस संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। कई देशों में कोरोना वायरस फिर से फैलने लगा है। कोरोना वायरस को मात दे चुके देश न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का जानलेवा स्ट्रेन मिलने से खलबली मच गई है।
न्यूजीलैंड सरकार ने इसके खतरे को देखते हुए ऑकलैंड शहर में कल 14 फरवरी से लॉकडाउन लागू कर दिया है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कैबिनेट की बैठक के बाद लॉकडाउन का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑकलैंड में लॉकडाउन के साथ बाकी देशों को भी कड़े प्रतिबंधों में रखा जाएगा।
दरअसल ऑकलैंड में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए , जिसके बाद शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया है। प्रधानमंत्री अर्डर्न ने कहा कि वे तब तक सतर्क रहेंगी, जब तक कि उन्हें शहर में आए नए कोरोना वायरस के बारे में पूरी तरह से सही जानकारी नहीं मिल जाती है।
हालांकि दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 8 करोड़ 14 लाख 74 हजार 624 लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं।
अमेरिका में संक्रमण के मामले करीब 2.82 करोड़ तक पहुंच चुके हैं , जबकि अब तक वहां 4 लाख 96हजार 63 लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया में इस समय कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2 करोड़ 53 लाख 52 हजार 962 पर पहुंच गई है।