[gtranslate]
world

जानें क्यों ठंड में बर्फ के बीच डांस कर रही है ये लड़की?

कोई तो विरोध जताने के लिए प्रदर्शन करता है या अपनी कलम से आवाज बुलंद करता है लेकिन रूस की एक बैले डांसर ने विरोध का एक बेहद अजीब और अनोखा तरीका अपनाया है। जिसे जानकर हर कोई हतप्रभ है कि भला विरोध का ये कैसा तरीका है?

दरअसल, रूस के पीटर्सबर्ग के करीब प्रस्तावित एक बन्दरगाह के विरोध में ये लड़की बैले डांस कर रही है। बात इतनी सी ही नहीं है कि ये केवल डांस कर रही है बल्कि आश्चर्यजनक ये है कि माइनस 15 डिग्री की भयानक ठंड में ये लड़की डांस कर रही है वो भी लगातार।

उसके डांस करने का मकसद है कि उसके डांस और म्यूज़िक के ज़रिए ज़्यादा से ज़्यादा लोग उनकी मुहिम से जुड़ें। वो डांस का वीडियो बनाकर ऑनलाइन साझा करती है और सबसे इस मुहिम से जुड़ने का आग्रह भी करती है।

इस डांसर का कहना है कि सेंट पीट्सबर्ग के क़रीब बन रहा बंदरगाह पर्यावरण के लिए बेहद खरतनाक साबित हो सकता है। बैले डांसर का नाम इलमीरा है और वह मारीन्स थिएटर में डांस करती है।

बर्फ की चादर से ढकी फिनलैंड की खाड़ी और रूस के बीच आपको इलमीरा बागरोतीनोवा डांस करती नजर आ ही जाएंगी। ये वही जगह है जहां प्रस्तावित बन्दरगाह बनना है। मुहिम से जुड़े स्थानीय लोगों ने भी राष्ट्रपति पुतिन से इस प्रोजेक्ट को रोकने की मांग की है।

जहां बन्दरगाह बनना है वो जगह सेंट पीटर्सबर्ग से 100 किलोमीटर दूर है और यहां जंगली जानवरों की एक बड़ी आबादी भी है। इसलिए इलमीरा चाहती है कि पर्यावरण को किसी भी प्रोजेक्ट से नुकसान न उठाना पड़े।

You may also like

MERA DDDD DDD DD