पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के 22 लाख 10 हजार 566 लोग रहते हैं। हिंदुओं की यह संख्या देश की कुल आबादी 18 करोड़ 68 लाख 90 हजार 601 का केवल 1.18 फीसदी है। इन अल्पसंख्यकों के साथ पाकिस्तान में आपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला सिंध प्रांत से सामने आया है। यहां दो लड़कियों का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस द्वारा इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है। शिकायत पर कोई कार्यवाही न होने पर लड़कियों के परिजनों ने प्रदर्शन भी किया।
पीड़िता की मां के अनुसार घटना सुक्कुर के पास सलाह पट इलाके में पिछले सप्ताह हुई थी। जब वह अपनी दोनों बेटियों के साथ घर लौट रही थीं, उसी दौरान तीन पुरुषों ने उनकी दोनों बेटियों का अपहरण कर लिया। जो कि 17 और 18 वर्ष की हैं । जब माँ ने उन नकाबपोश अपहरणकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया तो उन पर भी वार किया गया। उनके मुताबिक उन्होंने इन बदमाशों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस मामले को नजरअंदाज कर रही है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में ये पहला ऐसा मामला नहीं है। जहां हिन्दू लड़कियों का अपहरण किया गया है। सिंध प्रान्त से ऐसी कई वारदातें सामने आती रहती हैं। इस प्रान्त के कई इलाकों में युवा हिंदू लड़कियों का अपहरण कर उनका जबरन धर्म परिवर्तन करवाना एक बड़ी समस्या बन गई है। सिंध प्रांत के घोटकी , थार, मीरपुरखास, उमरकोट, और खैरपुर जैसे क्षेत्रों में बड़ी हिंदू आबादी रहती है। इन इलाकों में अधिकांश हिंदू समुदाय के सदस्य मजदूर हैं। जहां से हिन्दू महिलाएं अधिकतर बदमाशों का शिकार हो जाती हैं। हिंदू समुदाय से संबंधित एक महिला और दो लड़कियों का अपहरण पिछले महीने भी कर लिया गया था। जिसमें से दो को जबरन इस्लाम धर्म कुबूल करवा कर मुस्लिम पुरुषों से शादी करा दी गई थी। पाकिस्तान की सिंध सरकार ने इसी माह हैदराबाद शहर से एक 14 वर्षीय हिंदू लड़की के अपहरण की रिपोर्ट की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया था।
ध्यान देने वाली बात यह है कि पाकिस्तान में ऐसे मामले कई सालों से आते रहें हैं। इसी के चलते 2019 में सिंध प्रांत के विभिन्न जिलों में हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्मांतरण का मुद्दा सिंध विधानसभा में उठने के बाद एक प्रस्ताव पर बहस हुई और फिर उसे सर्वसम्मति से पारित किया गया था, कि धर्म परिवर्तन नहीं होना चाहिए। लेकिन जबरन धर्म परिवर्तन को अपराध घोषित करने वाले विधेयक को बाद में विधानसभा द्वारा खारिज कर दिया गया।