[gtranslate]
world

जो बाइडन ने की अपनी कैबिनेट की घोषणा

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी कैबिनेट की घोषणा कर दी है। बाइडन ने एंटोनी ब्लिंकन को सेक्रेटरी ऑफ स्टेट यानी विदेश मंत्री बनाया है। एंटोनी पू्र्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान राजनयिक रहे है, उनके करियर की शुरूआत बिल क्लिटंन के विदेशी मुद्दों पर स्पीच लिखने से हुई थी। वो स्टेट फॉरेन रिलेशन कामेटी के डायरेक्टर रहे है। ब्लिंकन के विदेश मंत्री बनना भारत के लिए अच्छी पंरतु पाकिस्तान और चीन के लिए बुरी खबर है। जब बाइडन उप-राष्ट्रपति थे, तब एंटोनी एनएसए में थे।

भारत-अमेरिका परमाणु करार के समय सीनेट में उन्होंने भारत के पक्ष में माहौल तैयार किया था। तब बराक ओबामा तक इस करार को सीनेट में पास करने से हिचक रहे थे और डेमोक्रेट पार्टी के फार लेफ्ट वर्ग में एकमत नहीं था, तब उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके अलावा बाइडन ने अपनी कैबिनेट में एवरिल हेन्स नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक, जॉन कैरी जलवायु दूत, लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत और जैक सालविन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD