हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के बावजूद 16 सितम्बर से ज्वैलरी एंड जैम फेयर शुरू हो गया है। हालांकि इस फेयर की शुरुआत फीकी रही क्योंकि फेयर में उम्मीद से कम लोग ही देखने को मिले। आंदोलन से कारोबार में कमी की आशंका और सुरक्षा कारणों के मद्देनजर ज्यादातर ज्वैलर्स ने हांगकांग जाने से इंकार भी कर दिया है साथ बहुत से विजिटर्स ने भी टिकट कैंसल करा ली हैं। इसके बावजूद फेयर में जयपुर से करीब 100 ज्वैलर्स के हिस्सा लेने की संभावना है। उधर, फेयर के आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया है। 16 से 22 सितंबर तक होने वाला यह अंतरराष्ट्रीय ज्वैलरी ट्रेड के लिए ट्रेंड सेटर माना जाता है। फेयर में नई तकनीक के साथ नई मशीनों का भी प्रदर्शन होता है।

