न्यूजीलैंड में आम चुनाव के बाद वोटों की गिनती शुरू हो चुकी हैं जिसमें जसिंडा आर्डर्न की लेबर पार्टी को सबसे ज्यादा मत मिले हैं। न्यूजीलैंड में 1996 के बाद पहली बार किसी पार्टी को इतना बड़ा जन समर्थन हासिल हुआ है। खबर लिखे जाने तक 87 फीसदी से ज्यादा मतों की गिनती हो चुकी है। जिसमें सत्ताधारी लेबर पार्टी को 49 फीसदी मत मिल चुके हैं। जनता से मिले समर्थन से साफ जाहिर होता है कि लोग जसिंडा आर्डर्न को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। जसिंडा की पार्टी को मिले जनसमर्थन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंडा आर्डर्न को उनकी जीत पर हार्दिक बधाई। एक साल पहले की हमारी आखिरी मुलाकात को याद करें और भारत न्यूजीलैंड के रिश्तों को आगे ले जाने के लिए काम करें। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी नेशनल पार्टी ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया हैं। उसे महज इस बार 27 फीसदी ही वोट मिले। अब जसिंडा दूसरी बार न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं।
बतौर पहले कार्यकाल के दौरान जसिंडा के कार्यों को लोगों ने काफी सराहा था। अपनी पार्टी को मिले ऐतिहासिक बहुमत पर जसिंडा आर्डर्न ने कहा कि न्यूजीलैंड में करीब 50 वर्षों बाद लेबर पार्टी को लोगों का ऐतिहासिक समर्थन हासिल हुआ है। हम अगले दो से तीन सप्ताह के बीच अपनी सरकार बनाएंगे। हमारी पार्टी को स्पष्ट रुप से न्यूजीलैंड की और से सरकार के गठन का जनादेश है।