[gtranslate]
world

इजरायल की ईरान पर जवाबी कार्यवाई

इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। हाल ही में 13 अप्रेल को ईरान द्वारा इजरायल पर हवाई हमले किया गया था। जिसे इजरायल ने अमेरिका व अन्य देशों की मदद से विफल कर दिया। इसका जवाब देते हुए इजरायल ने शुक्रवार यानि 19 अप्रेल को ईरान के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। ईरान के हमले के बाद इजरायल की सेना ने भी पलटवार करते हुए ईरान, सीरिया और इराक में जोरदार मिसाइल हमला किया है। सीएनएन ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा कि इजरायल ने ईरान के अंदर एक ठिकाने पर जोरदार हमला किया है। उन्‍होंने कहा कि इजरायल ने किसी भी परमाणु ठिकाने को निशाना नहीं बनाया है। इस हमले के बाद ईरान ने अपने एयर डिफेंस सिस्‍टम को एक्टिव कर दिया।

 

वहीं दूसरी तरफ ईरान ने बयान जारी करते हुए कहा कि उसके देश में कोई विदेशी हमला नहीं हुआ है। ईरान का कहना है कि उसने आसमान में संदिग्‍ध ऑब्‍जेक्‍ट को देखने के बाद अपने एयर डिफेंस सिस्‍टम को एक्टिव किया था। हालांकि सीएनएन की रिपोर्ट अनुसार ईरान के इस्‍फहान शहर में एयरपोर्ट के पास जोरदार 3 व‍िस्‍फोट सुने गए हैं। जहां पर ये व‍िस्‍फोट हुए हैं, उसके पास में ही ईरानी सेना का ठिकाना भी है। इस्‍फहान शहर के पास ही ईरान के फाइटर जेट भी तैनात हैं। ईरानी न्‍यूज एजेंसी फार्स के मुताबिक एक ऑब्‍जेक्‍ट को देखने के बाद एयर डिफेंस को एक्टिव कर दिया गया था जो संभवत: एक ड्रोन था।’ इससे पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि इजरायली हमले में एक सैन्‍य रेडार साइट को निशाना बनाया गया। इस व‍िस्‍फोट के बाद सरकारी कार्यालयों के शीशे भी टूट गए।

 

गौरतलब है कि इससे पहले ईरान के व‍िदेश मंत्री ने अमेरिका की धरती से इजरायल को खुली धमकी दी थी। उस दौरान उन्‍होंने कहा था कि अगर इजरायल ने जवाबी हमला किया तो उसका तत्‍काल और पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। इस दावे के ठीक बाद इजरायल ने ईरान पर हमला किया। लेकिन ईरान इस हमले को ख़ारिज करने में जुटा है। इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हमले में अमेरिका ने इजरायल की कोई मदद नहीं की है। इसमें अमेरिका शाइजरायल की ईरान पर जवाबी कार्यवाई मिल नहीं था। हालांकि इजरायल ने इसकी सूचना अमेरिका को दे दी थी। गौरतलब है कि अमेरिका साफ़ कर चुका था कि वह कोई जवाबी कार्यवाई करने के पक्ष में नहीं होगा। व‍िश्‍लेषकों का मानना है कि इजरायल ने जवाबी हमला करते हुए ईरान को दिखा दिया है कि वो कभी भी और कहीं भी हमला कर सकता है। ईरान पर किए गए हमले की पुष्टि इजरायली अधिकारीयों ने भी की है। कहा जा रहा है कि ईरान ने इजरायल के हमले के डर से सीरिया से अपने सैन्‍य कमांडरों और हिज्‍बुल्‍ला के कमांडरों को निकाल लिया है। इसके अलावा ईरान ने अपनी वायुसेना सेना को अलर्ट कर दिया है। दूसरी तरफ इस देश की नौ सेना अपने देश के जहाजों को सुरक्षा दे रही है ताकि इजरायली हमले से बचाया जा सके।

 

यह भी पढ़ें : इजरायली दूतावास पर हमला

You may also like

MERA DDDD DDD DD