[gtranslate]
world

इजरायल: हवा में ही मिसाइल तबाह करेगी ‘लेजर वॉल’

दुनिया भर में सभी देशों के सुरक्षा क्षेत्र में बड़े-बड़े तकनीकी बदलाव हो रहे हैं। इजरायल अब एक ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है जिसके पूरे होने के बाद देश में परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। आयरन डोम के बाद इजरायल मिसाइलों को खत्म करने के लिए अनोखी दीवार बनाने जा रहा है। यह दीवार ईंट-पत्थर या लोहे की नहीं बल्कि लेजर वॉल की होगी। इजरायल के प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट ने देश की सुरक्षा में इस बड़े तकनीकी बदलाव की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इजरायल को लेज़रों की दीवार से घेरा जाएगा, ताकि बीच में ही मिसाइलों को नष्ट किया जा सके।

बेनेट ने एक सुरक्षा सम्मेलन में कहा कि देश को रॉकेट हमलों से बचाने के लिए इजरायल तेजी से लेजर तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगले एक साल के भीतर यह ‘लेजर वॉल’ देश के दक्षिणी हिस्से में खड़ी कर दी जाएगी। इजरायल के पीएम ने भी माना कि आयरन डोम सिस्टम बहुत महंगा है। इजरायल की इस लेजर वॉल के बारे में बहुत कम जानकारी सामने आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे जमीन, हवा और समुद्र में तैनात किया जाएगा।

इस लेजर वॉल को तैनात कर इजरायल अपने सबसे बड़े दुश्मन ईरान और उसके सहयोगी हमास को आगाह करना चाहता है। बेनेट ने कहा कि अगर किसी मिसाइल या रॉकेट को केवल कुछ डॉलर के इलेक्ट्रिक पल्स से मारा जा सकता है, तो हमें आग की उस धारा को नष्ट करना होगा; जिसे ईरान ने हमारी सीमा पर बनाया है।

पिछले साल जून में इजरायल ने एयरबोर्न लेजर गन की मदद से कई बार ड्रोन विमानों को मार गिराया था। इसराइल ने इस शानदार उपलब्धि को ‘मील का पत्थर’ बताया। यह घातक इजरायली प्रणाली हवा में किसी भी उड़ने वाली वस्तु जैसे ड्रोन, मोर्टार, रॉकेट, मिसाइल को मार गिराने में सक्षम है। इस्राइल ने ऐसे समय में ऐसा किया है जब दुनिया में भविष्य में ड्रोन युद्ध की आशंका बढ़ रही है।

रूस के अगले कदम का इंतजार कर रही दुनिया

You may also like

MERA DDDD DDD DD