एक महीने से चल रहे हम-इजरायल युद्ध ने पुरे वीश्वा को दहला दिया है। लगातार चल रहे इस युद्ध में हज़ारों लोगों की जाने भी जा चुकी हैं, लेकिन यह युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा में हमास के प्रमुख ठिकानों पर नियंत्रण पा लिया है। सेना ने सबसे पहले हमास के भूमिगत ठिकानों, लॉचिंग स्टेशनों और युद्ध भंडारों को हवाई हमले से उड़ा दिया है। इस दौरान 150 आतंकवादी भी मारे गए हैं। इसके बाद इजरायली थल सेना ने हमास के ठिकानों पर उत्तरी गाजा में नियंत्रण पा लिया।
इजरायली सेना ने गाजा पर सबसे घातक हमला किया है। इस हमले में हमास आतंकियों के भूमिगत ठिकाने, उनके युद्ध भंडारण केंद्र, लॉचिंग स्टेशन ध्वस्त हो गए हैं। इसके साथ ही 150 आतंकी मारे गए हैं। यह हमास के ऊपर इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आइडीएफ) का बड़ा हमला किया गया है। इजरायली सेना ने हमास आतंकियों के ठिकानों का सबसे पहले पता लगाया, और इसके बाद उन्हें उड़ाने की योजना बनाई। हमास के ठिकानों ने इजरायल ने लगातार फायरिंग की है। अलग-अलग मिसाइल का भी इस्तेमाल किया है जिसमे विध्वंसक मिसाइलों और फौलादी बमों ने हमास के अड्डों को तहस-नहस कर डाला है। इन ठिकानों पर छुपे हमास के आतंकियों को बचने का कोई मौका नहीं मिला और सभी मिसाइल हमले में मारे गए।
इजरायल की सेना 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद से ही गाजा पर कहर बनकर टूटी है। गाजा में अब इजरायल की थल सेना पिछले कई दिनों से जमीनी ऑपरेशन भी चला रही है। इस दौरान सेना आतंकियों का चुन-चुन कर सफाया किया जा रहा है। अभी भी कई ठिकानों पर आतंकी छुपे हुए हैं। इजरायली सेना अपनी मजबूत तकनीकि के लिए दुनिया भर में मशहूर है और उन्हीं तकनीकियों का इस्तेमाल करके हमास आतंकियों के भूमिगत ठिकानों व लॉचिंग स्टेशनों का पता लगाकर उन्हें तबाह कर रही है। जिससे हमास की कमर टूट चुकी है। हमले में गाजा की तमाम इमारतें, सड़कें, और दर्जनों पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हमास पर यह हमला इजरायल की 401वीं ब्रिगेड ने किया है। इस दौरान 150 आतंकवादियों का सफाया कर दिया है।
भारी संख्या में हमास आतंकियों का सफाया करने के बाद इजरायली सेना की टुकड़ी ने उत्तरी गाजा में हमास के आतंकवादियों के गढ़ों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। थल सेना अब इलाके में आसपास छुपे हुए आंतकियों के खिलाफ अभियान चला रही है। उधर बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में हमास का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाने तक इजरायली सेना को अभियान जारी रखने का निर्देश दे दिया है। इजरायली सेना के पलटवार में गाजा में अब तक करीब 11 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 2000 से ज्यादा आतंकवादी भी शामिल हैं।