एक ओर जहां दुनिया के कई अन्य देश अभी तक रूस-यूक्रेन युद्ध के परिणामों से उबर नहीं पाए हैं, वहीं दुनिया को एक बार फिर से युद्ध का सामना करना पड़ सकता है। हमास आतंकियों के हमले के बाद इजरायल ने फिलिस्तीन में युद्ध की घोषणा कर दी है। इसलिए गाजा पट्टी और आसपास के इलाकों में इस युद्ध के गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
पिछले कुछ दिनों से दावे किए जा रहे थे कि इजराइल की जमीन पर हमास के आतंकियों द्वारा गतिविधियां की जा रही हैं। यह भी कहा गया कि ये आतंकी किसी बड़े ऑपरेशन की तैयारी में हैं। शनिवार सुबह गाजा पट्टी से इजरायली क्षेत्र में कम से कम एक दर्जन रॉकेट दागे गए। इसके बाद गाजा पट्टी से हमास आतंकियों की बड़े पैमाने पर घुसपैठ के बाद इजराइल ने युद्ध की घोषणा कर दी।
इजरायली नागरिकों को घर के अंदर रहने की हिदायत
गाजा पट्टी से बड़ी संख्या में रॉकेट दागे जाने की आशंका को देखते हुए इजरायली सरकार ने अपने नागरिकों को घर पर ही रहने की हिदायत दी है। इजराइली सेना ने कहा, “बड़ी संख्या में आतंकवादी इज़राइल की भूमि में प्रवेश कर चुके हैं। इजराइल भी इन हमलों का कदम दर कदम जवाब दे रहा है और गाजा पट्टी में हवाई हमले किए जा रहे हैं।
एक्स (ट्विटर) पर कुछ यूजर्स ने इस संबंध में वीडियो पोस्ट किए हैं और कहा जा रहा है कि ये गाजा पट्टी से इजरायल पर दागे गए रॉकेट के वीडियो हैं।इस रॉकेट हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
NOW: Multiple rockets fired from the Gaza Strip toward Southern Israel in a surprise attack. pic.twitter.com/ATZ6Gb5w7m
— Hamdah Salhut (@hamdahsalhut) October 7, 2023
गाजा पट्टी में रॉकेट, लाल सायरन की आवाज
एक ओर जहां इजराइल में सरकार ने नागरिकों को घर पर रहने की हिदायत दी है, वहीं गाजा पट्टी में नागरिकों को अपने घरों से तेजी से रॉकेट चलने की आवाजें और इलाके में रेड अलर्ट सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
https://twitter.com/Heroiam_Slava/status/1710543442625859871
एक्स (ट्विटर) पर यूजर्स जानकारी पोस्ट कर रहे हैं कि तेल अवीव तक भी हालात ऐसे ही हैं।

