कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में संकट बरकरार है, लेकिन संकट के इस घड़ी में भी अमेरिका और ईरान के बीच फिर से तनातनी शुरू हो गई है।
अमेरिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट के जरिए ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्होंने अमेरिकी नौसेना से कह दिया है कि अगर समुद्र में ईरानी जहाज उनके जहाज को किसी तरह से नुकसान पहुंचाते हैं तो उन्हें नष्ट कर दिया जाए।
I have instructed the United States Navy to shoot down and destroy any and all Iranian gunboats if they harass our ships at sea.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 22, 2020
वहीं दूसरी तरफ ईरान के रक्षा मंत्री ने ईरानी जहाजों की ओर से परेशान करने की अमेरिकी रिपोर्टों को ‘आधारहीन’ बताया है, और आरोप लगाया कि कि खाड़ी में ‘अवैध और आक्रामक’ अमेरिकी उपस्थिति क्षेत्र में असुरक्षा का कारण बन रही है।
अमेरिका और ईरान दोनों ही देश कोरोना से बेहद प्रभावित रहे हैं, लेकिन दोनों के बीच रिश्ते कभी सामान्य नहीं रहे हैं। समुद्र में दोनों देशों के बीच बने तनाव के बीच अमेरिका के सैन्य प्रमुखों ने ईरान पर भड़काऊ कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
इस तरह की झड़पें कुछ साल पहले तक एक आम घटना थी, लेकिन अब काफी हद तक रुक गई है एक प्वाइंट पर ईरानी जहाज यूएस कोस्ट गार्ड कटर माउ के 10 गज की दूरी तक आ गए थे।
अमेरिकी जहाजों ने पुल-टू-ब्रिज रेडियो के माध्यम से कई चेतावनी भी जारी की। ईरानी जहाज करीब एक घंटे बाद वहां से निकले।