[gtranslate]
world

ईरान ने इराक पर दागी मिसाइल

ईरान में करीब तीन हफ्तों से हिजाब को लेकर विरोध तेजी से बढ़ता जा रहा है। पुलिस हिरासत के दौरान महसा अमीनी की मौत की वजह से अधिकतर विरोध प्रदर्शन इराक के कुर्दिस्तान में ही किये जा रहे थे इसलिए ईरान ने जवाबी कार्यवाई करते हुए ईराक के कुर्दिस्तान में मिसाइल हमला किया है। ईरानी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा यह हमला आज सुबह किया गया है। जिसमें एक गर्भवती महिला समेत 13 लोगों की मौत हुई है वहीं 58 लोग घायल हुए हैं ।

दरअसल इस हमले को अंजाम देने के लिए ईरान ने मिसाइल के साथ-साथ ड्रोन की भी मदद ली है। यह मिसाइल अटैक इरान विरोधी समूहों को निशाना बनाते हुए किया गया है। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के मुताबिक उन्होंने ऐसे लोगों को इस हमले में मार गिराया है, जिन्होंने हाल ही में दंगों का समर्थन किया था। इस हमले ने कोया के आसपास के सैन्य शिविर, घरों, दफ्तरों और अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाया है। अमेरिका ने ईरान द्वारा किये गए इस हमले की निंदा की है। अमेरिका के मुताबिक ये इराक और उसके लोगों की संप्रभुता पर हमला है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले हिजाब न पहनने पर ईरानी पुलिस द्वारा महसा अमीनी नामक महिला को गिफ्तार किया गया था । इसके बाद कथित रुप में पुलिस के प्रताड़ित किये जाने से उसकी मौत हो गई। इसके चलते ईरान में खूब प्रदर्शन किये गए। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों की कड़ी कार्रवाई की वजह से कई प्रदर्शनकारियों की जान चली गई। इस वजह से यूएन के कई देशों ने ईरान द्वारा उठाये गए इस कदम की निंदा भी की है। प्रदर्शनकारियों का साथ देते हुए न्यूयॉर्क सिटी में भी प्रदर्शन किये जा रहे है।

ईरान सरकार ने लगाया इंटरनेट पर प्रतिबंध

 

बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए ईरान सरकार ने ईरान में इंटरनेट को प्रतिबंधित कर दिया है। इस वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क द्वारा ईरान में इंटरनेट बंद होने पर स्टारलिंक का इंटरनेट चालू करने की बात कही गई थी। इस जानकारी को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए मस्क ने कहा था कि वो ईरान में स्टारलिंक एक्टिव कर रहे हैं।

स्टारलिंक एक सैटेलाइट इंटरनेट है। जिसे स्पेसएक्स ऑपरेट करती है। स्टारलिंक 40 देशों को सैटेलाइट इंटरनेट की सुविधा देती है। स्पेसएक्स ने वर्ष 2019 में स्टारलिंक सैटेलाइट लॉन्च करना शुरू किया था। इस कंपनी का 2023 के बाद सैटेलाइट पर्सनल कम्युनिकेशन सर्विस के साथ ग्लोबल कवरेज का लक्ष्य है।

 

यह भी पढ़ें : विदाउट हिजाब नो संवाद

यह भी पढ़ें : परिवार संहिता पेश कर क्यूबा ने रचा इतिहास

 

 

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD