स्विस फर्म आईक्यूएयर द्वारा पिछले साल के सबसे प्रदूषित देशों की लिस्ट जारी की गई है। जिसमें प्रदूषण मुक्त और प्रदूषण वाले शहरों को शामिल किया गया है। 131 देशों का डेटा 30,000 से अधिक ग्राउंड-आधारित मॉनिटरों से लिया गया था। जारी किए सूची के मुताबिक जो दस शहर सूची में मौजूद है उनमे से आठ एशियाई और दो अफ्रीकन देश हैं। इसी सूची में भारत का नाम भी आठवें नंबर पर शामिल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत से ज्यादा पाकिस्तान में प्रदूषण की जहरीली हवा बह रही है। हालांकि वायु गुणवत्ता सूचकांक में भारत की स्थिति सुधरती नहीं दिख रही है। बढ़ते प्रदूषण के मामले में पहले नंबर पर चाड है जिसने 89.7 अंक हासिल किए हैं। इस देश में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय PM2.5 के मानकों की धज्जियां उड़ रही हैं। इस मामले में भारत भी पीछे नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का स्टैंडर्ड है कि PM2.5 का लेवल हवा में 50µg/m3 से ज्यादा होता है, तो प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है। लेकिन ऐसे कई देश हैं, जो इस स्तर को पार कर चुके हैं। भारत उन देशों में शामिल है, जिनका (डब्लूएचओ ) के स्टैंडर्ड के हिसाब से अधिक PM2.5 लेवल है।
सूची में ऐसे 10 देश हैं,जहां PM2.5 का लेवल तय मानकों से बहुत ज्यादा है।
1. चाड 89.7
2. इराक 80.1
3. पाकिस्तान 70.9
4. बहरीन 66.6
5 . बांग्लादेश 65.8
6. बुरकीना फासो 63.0
7. कुवैत 55.8
8. भारत 53.3
9. मिस्र 46.5
10 . ताजिकिस्तान 46.0
क्या है PM2.5
PM 2.5 वायुमंडलीय कण पदार्थ को संदर्भित करता है जिसमें 2.5 माइक्रोमीटर से कम व्यास होता है, जो मानव बाल के व्यास के लगभग 3% है। आम तौर पर PM2. 5 के रूप में लिखा जाता है, इस श्रेणी में कण इतने छोटे होते हैं कि उन्हें केवल इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप की मदद से ही पता लगाया जा सकता है। ये PM10 के समकक्षों से भी छोटे होते हैं।
भारत की बात करें तो केवल राजधानी दिल्ली प्रदूषण के मामले में विश्व भर में आगे है । देश भले ही आठवें नंबर पर हो, लेकिन राजधानी का प्रदूषण और भी आगे हैं। चाड की राजधानी एनजामेना पहले नंबर, दूसरे पर दिल्ली, तीसरे पर बगदाद, चौथे पर मनामा, पांचवे पर ढाका, छठे पर ओउगाडोउगोउ (बुरकीना फासो), सातवें पर कुवैत सिटी, आठवें पर अबु धाबी, नौवे पर दुशांबे और दसवें काहिरा। गौरतलब है वायु प्रदूषण होने का एक मौसमी पैटर्न होता है। उत्तर पश्चिम चीन और उत्तर भारत में पेट्रोल-डीजल के इस्तेमाल से सर्दियों में प्रदूषण बढ़ जाता है। लेकिन उत्तरी अमेरिका के पूर्वी तट पर यह प्रदूषण गर्मियों में बढ़ता है । ऑस्ट्रेलिया में वर्ष 2019 में लगी जंगल की आग ने न सिर्फ वहां के वायु गुणवत्ता को काफी बिगाड़ दिया था बल्कि वहां जलवायु परिवर्तन की वजह से होने वाले ऐसे हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।
131 देशों की सूची में सबसे साफ हवा इन देशों में पाई गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पीएम 25 दिशानिर्देश को इन सभी देशों ने पूरा किया है।
1 . गुआम 1.3
2. फ्रेंच पॉलीनेशिया 2.5
3. वर्जिन आइलैंड्स 2.9
4 . बरमूडा 3.0
5. बोनेयर, सिंट यूसेटिस एंड साबा 3.3
6. आइसलैंड 3.4
7 . न्यू कैलेडोनिया 3.5
8. ग्रेनाडा 3.8
9. ऑस्ट्रेलिया 4.2
10. प्यूर्टो रिको 4.3