भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। देश में एक ही दिन में 100 से भी अधिक मामले सामने आए। अब तक कुल 480 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वायरस कितनी तेजी से फैल रहा है। हम सबकी एक छोटी-सी गलती से अनगिनत लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है।
इटली की स्थिति को देखकर हम समझ सकते हैं। इटली के हालात इतने ख़राब है कि वहां लोगों को दफनाने के लिए जगह कम पड़ रहे हैं और मौत के बाद लोग अपनों का चहरा तक नहीं देख पा रहे हैं। पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है। भारत भी इस वायरस से जंग लड़ रहा है। विश्वभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थय संगठन ने भारत से एक आशावादी उम्मीद जताई है।
India like China is hugely populated&future of #COVID19 to greater extent will be determined by what happens in densely populated large countries. It is really important that India continue to take aggressive action at public health level: WHO Executive Director Dr Michael J Ryan pic.twitter.com/djDgZxt2Zj
— ANI (@ANI) March 23, 2020
दरअसल, सोमवार २३ मार्च को WHO के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर माइकल जे रेयान ने कहा कि चीन बहुत बड़ी जनसंख्या वाला देश है इसी तरह भारत भी बड़ी जनसंख्या वाला ही देश है। इसके दूरगामी परिणाम इस बात पर निर्भर करेंगे कि बड़ी जनसंख्या वाले देश इसे लेकर क्या कदम उठाते हैं। यह बहुत जरूरी है कि भारत जन स्वास्थ्य के स्तर पर आक्रामक फैसले लेना जारी रखे।
कोरोना वायरस से निपटने के बारे में भारत से उम्मीद जताते हुए जे रेयान ने कहा, “भारत ने स्मॉल पॉक्स और पोलियो के उन्मूलन में दुनिया का नेतृत्व किया। भारत में जबरदस्त क्षमता है, सभी देशों में जबरदस्त क्षमता है, जब समुदायों और नागरिक समाजों को जुटाया जाता है।”
India led the world in eradicating two silent killers – Small Pox and Polio. India has tremendous capacities, all countries have tremendous capacities when communities and civil societies are mobilized: WHO Executive Director Dr Michael J Ryan #Coronavirus https://t.co/3yyDh7CBbB
— ANI (@ANI) March 23, 2020
WHO के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने न्यूज ब्रीफिंग के दौरान कहा कि कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद उसका आंकड़ा एक लाख तक पहुंचने में 67 दिन लगे। जबकि एक लाख से बढ़कर दो लाख पहुंचने में 11 दिन और दो लाख से तीन लाख तक पहुंचने में सिर्फ चार दिन लगे। इसका मतलब है कि सिर्फ चार दिनों में इसने 1 लाख लोगों को संक्रमित किया है। लेकिन हम असहाय नहीं हैं। हम अभी भी इस महामारी के बढ़ने की रफ्तार काबू कर सकते हैं।
The #COVID19 pandemic is accelerating. It took 67 days from the 1st reported case to reach the first 100K cases, 11 days for the second 100K cases & just 4 days for the third 100K cases.
These numbers matter, these are people, whose lives & families have been turned upside down. https://t.co/VydhLBNq36— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) March 23, 2020
कोरोना वायरस के कारण इस समय विश्वभर में 15000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस भयावह वायरस की चपेट में 180 से अधिक देश है। वहीं भारत में फिलहाल स्थिति उतनी भयावह नहीं हुई है और भारत सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है।