[gtranslate]
world

कोरोना संकट में सऊदी अरब की अपील, मुसलमान अभी हज के लिए न करें तैयारी

कोरोना संकट: सऊदी अरब की अपील, मुसलमान अभी हज के लिए न बनाएं कोई योजना

कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया है। महामारी बन चुके इस वायरस से सभी देश निपटने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है। इसी क्रम में सऊदी अरब की ओर से दुनियाभर के मुसलमानों से अपील की गई है कि इस साल हज स्थगित कर दें। सऊदी की ओर से यह आग्रह इस खतरनाक वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है।

सऊदी अरब ने मंगलवार को कहा कि फिलहाल अभी हज के लिए कोई योजना न बनाएं। अभी कोरोना को लेकर दुनिया में हालात ठीक होने का इंतजार कीजिए। सऊदी अरब ने इस महीने की शुरुआत में ही ‘उमरा तीर्थयात्रा’ को कोरोना संकट को देखते हुए निलंबित कर चुका है। इसके बाद अब सालाना होने वाले हज यात्रा पर भी संशय पैदा हो गया है। इसके आलावा कोरोना के मद्देनज़र मस्जिदों में नमाज़ पढ़ने या अन्य सामूहिक धार्मिक कार्यक्रम पर भी फिलहाल प्रतिबन्ध है।

हम तैयार पर मौजूदा हालात ठीक नहीं

सऊदी अरब सरकार में हज और उमरा मंत्री मोहम्मद सालेह बंते ने सरकारी चैनल ‘अल एख़बरिया’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “सऊदी अरब हज और उमरा के इच्छुक लोगों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन मौजूदा हालात में इस वैश्विक महामारी के मद्देनजर सऊदी अरब मुसलमानों और अपने नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं। लिहाजा हमने सभी देशों के अपने मुस्लिम भाइयों से कहा है कि वे हालात ठीक होने तक हज के लिये इंतजार करें।”

अर्थव्यवस्था हज और उमरा का असर

उमरा और सालाना होने वाला हज यात्रा सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा है। यह आने वाले हज और उमरा यात्रियों पर काफी निर्भर है। हालांकि, अभी मक्का और मदीना शहर में आने-जाने पर कड़ी पाबंदी लागू की गई है। हज के लिए सऊदी जाने वाले मुसलमान जो पैसे वहां खर्च करते हैं, वह उनकी अर्थव्यवस्था का हिस्सा बन जाता है। इससे सऊदी की अर्थव्यस्था को बहुत बड़ा सहारा मिलता है।

सऊदी के हज मंत्री की अपील ऐसे समय में आई जब पूरी दुनिया अपने-अपने स्तर पर कोरोना से जंग लड़ रही है। अब तक इस वायरस से 860,964 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 42,364 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी भी इस वक्त इस वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। सऊदी अरब में अब तक 1,563 लोग इसकी चपेट में है और  10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD