[gtranslate]
world

Canada और America में गर्मी की चपेट में आकर सैंकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर है

canada

Canada और America में भीषण गर्मी से जिंदगी बेपटरी हो गई है। कहा जा रहा है कि कनाडा और अमेरिका में गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भीषण गर्मी का कहर लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है। ओरेगन में तो गर्मी के कारण 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और राज्य की सबसे बड़ी काउंटी मुल्टनोमा का भी हाल बेहाल है।

वैज्ञानिकों ने जलवायु परिवर्तन को गर्मी का एक कारण माना है

बीते शुक्रवार से लू चलने के बाद यहां 45 लोगों की मौत हो चुकी है. कनाडा के पश्चिमी प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया(Columbia) के मुख्य कोरोनर लीसा लैपोइंते ने बताया, “शुक्रवार से बुधवार को दोपहर एक बजे के बीच कम से कम 486 लोगों की अचानक और प्रत्याशित तरीके से मौत होने की खबरे मिली है।”

Read also : राज्य इकाइयों के झगड़ों से परेशान कांग्रेस आलाकमान 

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सटीक जानकारी देना अभी जल्दबाजी होगा कि कितनी मौत गर्मी की वजह से हुई। लेकिन, माना जा रहा है कि,” अत्यधिक गर्मी के कारण मौत की संख्या बढ़ रही है। वैंकूवर के पुलिस सर्जेंट स्टीव एडिसन ने कहा, वैंकूवर में कभी इस तरह की गर्मी नहीं पड़ी है और दुखद यह है कि इसके कारण दर्जनों लोग मर रहे हैं।”

canada

कनाडा(Canada)और अमेरिका(America) में भीषण गर्मी

वाशिंगटन(washington) राज्य प्राधिकारियों ने गर्मी के कारण 20 से अधिक लोगों के मरने की खबर दी है लेकिन संख्या में और बढ़ोतरी भी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तर पश्चिम पर अत्यधिक दबाव बढ़ने और मानव निर्मित जलवायु परिवर्तन को भयंकर गर्मी की वजह बताया है। सिएटल, पोर्टलैंड और कई अन्य शहरों में भी तापमान के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। कुछ जगहों पर पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है।

Read Also : बिसरख के रण में BJP से टिकट पाने को ताल ठोक रहें दिग्गज

हालांकि पश्चिमी वाशिंगटन, ओरेगन और ब्रिटिश कोलंबिया में तापमान कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन अंदरुनी क्षेत्रों में अब भी भीषण गर्मी तबाही मचा रही है। कनाडा (canada) के दक्षिण अल्बर्टा और सस्काचवान और वाशिंगटन, ओरेगन, इडाहो और मोंटाना में गर्मी की चेतावनी जारी की गयी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD