[gtranslate]
world

रेप सर्वाइवल हाउवा ओजेइफो ने पेश की मिसाल

  साउथ अफ्रीका के नाइजीरिया की रहने वाली हाउवा ओजेइफो महिलाओं के लिए एक आदर्श बनकर उभरी हैं।  खासकर उन महिलाओं के लिए जो मानसिक तनाव से ग्रस्त होकर या डिप्रेशन की शिकार होकर जीवन से निराश हो जाती हैं और आत्महत्या करने का विचार करने लगती हैं।
  हाउवा ओजेइफो ने न सिर्फ अपने आप को डिप्रेशन  से बाहर निकाला बल्कि अब वह उन लड़कियों की मदद भी कर रहीं हैं जो रेप सर्वाइवल हैं या किसी भी तरह के डिप्रेशन की शिकार हैं।

 

हाउवा ओजेइफो की आप बीती   

 

“उस वक़्त मेरे साथ बहुत सी चीज़ें हो रही थीं,जहाँ मैंने कई बार मरने के बारे में सोचा। मैं एक सम्बन्ध में थी ,मैं उसे शायद एक सम्बन्ध अब नहीं कहना चाहती। क्योंकि उस वक़्त मैं 14 या 15 साल की थी और वो मुझे इस्तेमाल कर रहा था। उसने मुझे मुक्के से मारा ,मुझे कई बार जलाया और बार – बार मारा। “
–  हाउवा ओजेइफो
हाउवा ओजेइफो ने अपने जीवन के बारे मैं बात करते हुए एक मीडिया संस्थान से बताया कि, ” वर्ष 2014 में उनके साथ यौन शोषण किया गया था और उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनका कोई अपना ही उन्हें बलात्कार का शिकार बनाएगा। “
उनके इन्हीं दर्दनाक अनुभवों ने ओजिफो को अंदर से तोड़ दिया था। आत्महत्या जैसे विचार इसीलिए घर करने लगे थे। लेकिन ओजिफो  पूरी मज़बूती से इन सभी समस्याओं से बहार निकलीं।
हाउवा ओजेइफो इतनी भयावह मानसिक स्थिति से गुजरी ,जिसके बारे में बताते हुए वह कहती हैं कि ,”मेरे मन में क्या चल रहा था उस दौरान यह समझाना मुश्किल है। मैं कभी-कभी खुद को शारीरिक रूप से ठीक महसूस करती थी लेकिन मानसिक रूप से हमेशा परेशानी में ही उलझी नजर आती थी। मैं शायद उन दर्दों को बयान नहीं कर सकती। पर मैं खुद को अच्छा महसूस कराने के लिए एक दैनिक डायरी लिखती थी। “
“मेरे एक मित्र ने उस दौरान की मेरी मानसिक स्थिति को देखकर मुझे नाइजीरिया के लागोस में एक  मनोचिकित्सक को दिखाने  के लिए प्रोत्साहित किया गया।
उसी के बाद  मेरे  बाइपोलर और हल्के मानसिक विकार के साथ दर्दनाक तनाव विकार का निदान किया गया था।”
वो आगे कहती हैं कि,”मैंने अपना दिल बहलाया, कुछ परीक्षण किए और आखिरकार इलाज  हो गया।”

 

  हाउवा ओजेइफो के एनजीओ ‘शी राइट्स’  का कार्य  

 

अप्रैल 2016 में,   हाउवा ओजेइफो के एनजीओ ‘शी राइट्स’ की स्थापना की , जो एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो उन लोगों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करती है, जो किसी भी तरह के मानसिक तनाव के शिकार हैं।

200 मिलियन से अधिक लोगों के देश में, नाइजीरिया के मनोचिकित्सकों के एसोसिएशन के अनुसार, केवल 250 ही अभ्यास मनोचिकित्सक हैं।
    हाउवा ओजेइफो की यह संस्था किसी को भी संज्ञान में आने पर 24 घंटे के भीतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराती है। जो एक हेल्पलाइन नंबर पर त्वरित कार्य करती है।
हाउवा ओजेइफो की इस पहल से कई महिलाओं को डिप्रेशन  से निकलने में सहायता मिली है। यही कारण  हैं कि हाउवा लोगों के लिए एक नज़ीर बन गयीं हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD