हांगकांग में विवादित प्रत्यर्पण बिल को लेकर कई हफ्तों से प्रदर्शन जारी है। अब हाल ही में शुक्रवार 9 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से प्रदर्शनकारियों ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा तीन दिवसीय सामूहिक आंदोलन किया जा रहा है साथ ही आयोजकों द्वारा हज़ारों लोगो के आने की उम्मीद जताई गयी है। आयोजकों द्वारा कहा गया की उन्हें उम्मीद है की पुलिस शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालो का सम्मान करेगी। शुरू में प्रदर्शन के रविवार तक चलने की आशंका जताई जा रही है। प्रदर्शनकारी चीन के हस्तक्षेप को लेकर कई हफ्तों से सड़को पर प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शन उग्र न हो इसके लिए मौजूदा समय में प्रदर्शनकारियों की स्थिति को देखते हुए चीन द्वारा इसे गंभीर माना गया है साथ ही प्रदर्शनकरियो को धमकाना शुरू कर दिया है। चीन सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी गयी है कि वह सरकार को कमतर आंकने की भूल न करे। यदि प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए और हालत पर काबू नहीं पाया गया तो सरकार चुप नहीं रहेगी ना ही हाथ पर हाथ रखकर बैठेगी।
हांगकांग में सरकार की चेतावनी के बाद भी प्रदर्शन जारी

हांगकांग सरकार के प्रमुख चांग श्याओ मिंग द्वारा कहा गया कि मौजूदा हालात को हम प्राथमिकता के तौर पर ले रहे है और हम मानते है की हॉन्गकॉन की स्थिति आपातकाल जैसी होने लगी है। चांग द्वारा एक बैठक को सम्बोधित करते हुए हांगकांग के प्रतिनिधियों से अपील की गयी कि वह प्रदर्शनकारियों को समझाए और सरकार ,पुलिस का सहयोग करे ताकि हालातों पर काबू पाया जा सके। इस बैठक में व्यावसायिक नेताओ एवं कुल साढ़े पांच सौ लोग मौजूद रहे। गौरतबल है कि इससे पहले अमेरिका द्वारा अपने नागरिकों को चेतावनी जारी कर कहा गया था कि वहां ना जाये।