[gtranslate]
world

सिविल सर्वेंट के प्रदर्शन में उतरने से बढ़ी हांगकांग की मुश्किलें

हाल ही में हांगकांग में सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में अब सिविल सर्वेंट भी शामिल हो गए है । इससे हांगकांग सरकार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। हांगकांग के मुख्य कार्यकारी कैरी लैम द्वारा एक सख्त चेतावनी जारी की गयी है। लैम का कहना है सिविल सेवकों से उम्मीद की  जाती है कि वे राजनीतिक रूप से तटस्थ बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक तटस्थता के सिद्धांत को कमजोर करने वाला कोई भी क्रियाकलाप अस्वीकार्य होगा। लैम द्वारा यह भी कहा गया कि सिविल सर्वेंट के इस कदम से उनका जनता के बीच विश्वास उठ जाएगा। इससे जनता के बीच एक गलत धारणा पैदा होगी। हाल ही में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन के दौरान हांगकांग में सोमवार 5 अगस्त को  सुबह 100 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया और हवाई अड्डे के अधिकारियों ने इससे यात्रियों को परेशानी होने की आशंका भी जाहिर की है। फ़िलहाल हवाई अड्डे के प्रवक्ता द्वारा उड़ानें रद्द किए जाने के कारणों का खुलासा नहीं किया गया , लेकिन कहा गया कि यात्री इस पर बात ध्यान दें कि उनका विमान रवाना होगा कि नहीं। आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘हवाई अड्डे के अधिकारी यात्रियों को एयरलाइंस से अपनी विमान संबंधी ताजा जानकारी हासिल करने का सुझाव देते हैं और अपनी सीट और विमान के उड़ान भरने के समय की पुष्टि होने पर ही हवाई अड्डे पर आएं।’
गौरतलब है की इस सेमी ऑटोनॉमस टेरिटरी में लोकतंत्र को चाहने वाले लोग पिछले दो महीने से बड़े स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई इमारतों को नुकसान पहुंचाया है। सरकार के खिलाफ जनता का यह संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है और सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD