[gtranslate]
world

कोरोना के सामने ‘बेबस’ अमेरिका, भारत से किया मदद का अनुरोध

कोरोना के सामने 'बेबस' अमेरिका, भारत से किया मदद का अनुरोध

कोरोना वायरस के कहर से अमेरिका त्रस्त है और अमेरिका में लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे है। इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से अमेरिका की ओर से ऑर्डर की गईं हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा की खेप भेजने का अनुरोध किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का यह आग्रह ऐसे समय में आया है जब पिछले महीने भारत ने निर्यात के लिए इन दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था।

ट्रंप की ओर से बताया गया कि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा को अमेरिका के लिए जारी करने का विशेष अनुरोध किया। व्हाइट हाउस में अपने डेली न्यूज कांफ्रेंस में ट्रंप ने कहा, “मैंने आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी से बात की। वे बड़ी मात्रा में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन बनाते हैं। भारत इसपर गंभीरतापूर्वक ध्यान दे रहा है।” मोदी ने इस बातचीत के बारे में ट्वीट कर कहा, ‘‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर विस्तृत चर्चा हुई।” उन्होंने कहा, ‘‘हमारी चर्चा काफी अच्छी रही और हमने कोविड-19 से निपटने में भारत-अमेरिका साझेदारी की पूरी ताकत का उपयोग करने पर सहमति व्यक्त की।”

भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि मानवीय आधार पर कुछ शिपमेंट को अनुमति दी जा सकती है। अमेरिका में अब तक तीन लाख से अधिक कोरोना के पुष्ट मामले सामने आ चुके है। साथ ही अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश भी बन गया है। अमेरिका में अब तक 8000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में अभी तक इस वायरस का कोई सटीक इलाज नहीं मिल पाया है। अमेरिका समेत सभी देश इसका टीका बनाने में जुटे हुए है। विश्वभर के वैज्ञानिक दिन रात रीसर्च कर इसका इलाज खोज रहे हैं।

मुश्किल हालात से होगा सामना

महामारी बन चुके इस वायरस से अब तक पूरी दुनिया में  64,000 से अधिक मौतें हो गई है। वहीं 11 लाख 53 हजार 142 अभी भी संक्रमित हैं। अपने शुरूआती परिणामों के कारण ही ट्रंप प्रशासन इस वायरस से निपटने के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन के इस्तेमाल पर अधिक बल दे रहा है। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन से तुरंत मंजूरी के बाद पिछले शनिवार से ही कुछ अन्य दवा को मलेरिया की दवा के साथ सम्मिलित करके न्यूयॉर्क में लगभग 1,500 कोरोना रोगियों का उपचार किया जा रहा है।

ट्रंप का कहना है कि इस दवा से अच्छे परिणाम मिल रहे है। उन्होंने कहा कि यदि यह सफल हो जाता है, तो यह स्वर्ग से मिले किसी तोहफे जैसा होगा। अमेरिका के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस से अगले कई हफ्तों में एक लाख से दो लाख मौतों का अंदेशा जताया है। उपचार में अच्छे परिणाम आने के बाद इसके सफल होने की उम्मीद में अमेरिका पहले से ही लगभग 29 मिलियन खुराक  स्टॉक कर चुका है। इसी संदर्भ में ट्रंप ने मोदी से अनुरोध किया है कि वह अमेरिका के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की लाखों खुराक रिलीज कर दें। क्योंकि भारत बड़े पैमाने पर इस दवा का उत्पादन करता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD