कहते हैं खुश रहना सेहत के लिए बहुत जरुरी होता है इसलिए हर मुश्किल में खुश रहना चाहिए। लेकिन वर्ष 2020 में कोरोना वायरस ने सभी के चेहरों से जैसे हंसी ही छीन ली। लेकिन एक देश ऐसा भी रहा जहां इस संकट काल में भी लोग खुश थे और इस मुश्किलों का सामना हंसकर कर रहे थे। उस देश का नाम है फिनलैंड।
सभी को जानने की इच्छा होती है कि वो कौन-सा देश है जो सबसे ज्यादा खुश है। कोरोना संकट के दौरान तो बड़े-बड़े देश भी देश भी अर्श से फर्श पर आ गए। क्योंकि इस दौरान रोजगार से लेकर विस्थापन तक को लोगों ने झेला। लेकिन मुश्किलों के पहाड़ के बीच भी कई देशों का हौसला डगमगाया नहीं। इसका ताजा उदहारण है संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट (World Happiness Report), जिसमें यूरोपीय देश फिनलैंड को सबसे खुशहाल देश बताया गया है। इस बार भी छठी बार फ़िनलैंड अव्वल रहा है।
डेनमार्क वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर है। इसके बाद स्विज़रलैंड और आइसलैंड है। पांचवा स्थान नीदरलैंड्स को मिला है। एकमात्र गैर-यूरोपीय न्यूज़ीलैंड को इन टॉप 10 देशों की रिपोर्ट में शामिल किया गया है।
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के लिए गैलप डेटा का इस्तेमाल किया गया। गैलप ने 149 देशों में लोगों से अपनी हैप्पीनेस को रेट करने को कहा था। आजादी और भ्रष्टाचार का स्तर भी देखा गया और फिर हर देश को हैप्पीनेस स्कोर दिया गया। ये स्कोर पिछले तीन सालों का औसत है। सर्वे में शामिल एक तिहाई से अधिक देशों में कोरोना महामारी की वजह से नकारात्मक भावनाएं बढ़ी हैं।