[gtranslate]
world

अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र से Haiti की गुहार, ‘देश में बढ़ रही ‘अस्थिरता’, जल्द से जल्द भेजें सेना’

haiti
Haiti के राष्ट्रपति Jovenes Moise की उनके निजी आवास में 7 जुलाई, बुधवार तड़के हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों को मार गिराया है जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के बाद इस बेहद गरीब देश में राजनीतिक व सामाजिक हालात और खराब होने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच देश में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है।

9 जुलाई, शुक्रवार को Haiti के एक मंत्री द्वारा कहा गया कि देश के बंदरगाह, हवाई अड्डों और दूसरी जगहों को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए वाशिंगटन और संयुक्त राष्ट्र सेना भेजें। अमेरिका की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि वह एफबीआई और अन्य एजेंटों को पोर्ट-ऑ-प्रिंस में मदद के लिए भेजेगा।

घटना के बाद से ही संकट ग्रस्त कैरेबियाई देश में ‘शक्ति शून्य’ स्थिति देखी जा रही है। न्यूज एजेंसी एएफपी को हैती के Election मिनिस्टर माथियास पियरे ने बताया, ‘देश में कुछ अराजक लोग अशांति पैदा करने के लिए कुछ बुनियादी ढांचे को खत्म कर सकते हैं। हमने अमेरिकी विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र के साथ बातचीत के दौरान सेना भेजने का आग्रह किया है।’

अमेरिका करेगा जांच में मदद

दूसरी ओर अमेरिकी विदेश विभाग और पेंटागन दोनों ने ‘सुरक्षा और जांच सहायता’ के लिए अनुरोध प्राप्त किए जाने की पुष्टि की और कहा कि अधिकारी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के संपर्क में हैं लेकिन यह साफ नहीं किया कि सैनिकों को तैनात किया जाएगा या नहीं। संयुक्त राष्ट्र की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

हैतियन जांच में वाशिंगटन ने सहयोग के लिए अपनी इच्छा का संकेत दिया था। शुक्रवार को व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ एफबीआई और अन्य अधिकारी शीघ्र से शीघ्र कैरिबियन जाएंगे। इस पर पियरे की ओर से भी पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार से घटना को लेकर लगातार सवाल उठाये जा रहे थे कि आखिर कौन इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड हो सकता है।  फिलहाल हत्या करने वाले का क्या उद्देश्य था अभी तक सार्वजानिक नहीं किया गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD